‘संगठन से निष्कासित किये जा चुके हैं आफताब’
जमशेदपुर : ‘तरुण मित्र मंडली के संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन तरुण ने रविवार को संगठन के सदस्यों के साथ ज़ूम एप्प के जरिये सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठक की. सर्वप्रथम उन्होंने अन्य सदस्यों को संगठन हित में कार्य करते रहने तथा लोगों की समस्याओं की जानकारी लेकर उसके समाधान करने की दिशा में प्रयास करते रहने को कहा.
इस दौरान कैप्टन तरुण ने जानकारी दी कि गतदिनों वाहन जांच के दौरान पुलिस व पत्रकारों से गलत व्यवहार करने के आरोप में आफताब खान को पहले ही सर्वसम्मति से संगठन ने निष्कासित कर दिया है. इसके वावजूद श्री खान लोगों में तरह तरह की भ्रम फैला रहे हैं व गलत प्रचार कर रहे हैं. वे जल्द ही इसकी शिकायत उचित फोरम में करेंगे.
ज्ञात हो कि श्री तरुण लॉक डाउन में कोलकाता में फंसे हुए थे एवं अभी भी वहीं हैं. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद वे शैक्षणिक तथा आर्थिक सुधार की दिशा में पहल शुरू करेंगे. इसके बाद संगठन के सदस्यों ने क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में बैठक कर उपरोक्त विषय की जानकारी लोगों को दी. आज की बैठक में मो इरफान, डॉ अहमद रज़ा खान, अबरार खान, मो गुलशन, मो अख्तर, मो नौशाद, मो फ़िरोज़, मो अंजुम, मो रौशन, मो आज़ाद, मो अब्बास, अनवर हुसैन सहित कई सदस्य मौजूद थे.
Comments are closed.