लॉकडाउन में 17 हजार जरूरतमंदों के बीच बांटे राशन सामग्री एवं मास्क ।
जमशेदपुर। कोरोना काल मे सरकार की ओर से पिछले 25 मार्च से पूरे देशभर में लौकडॉउन शुरू हुआ,वही कोंग्रेस जिला उपाध्यक्ष एवं समाज सेवी बब्लू झा ने अपने पिता पी. एन.झा(झारखंड कोंग्रेस प्रदेश डेलीगेट) के निर्देशानुसार अपने साथियों के साथ 28 मार्च से गरीबों की सेवा शुरू की। 51 दिनों में बब्लू झा ने लगभग 17 हजार असहाय, गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कच्चा राशन सामग्री वितरण किया एवं असहाय के किसी भी दुख में खड़ा रहने का आश्वासन दिया।
आज बब्लू झा ने कहा कि जमशेदपुर कलाकार संघ के साथियों से संपर्क होने पर उनकी पीड़ा का अहसास हुआ और उन्हें अविलंब कच्चा राशन एवं आर्थिक मदद भी मुहैया करवाया।
जमशेदपुर कलाकार संघ उपाध्यक्ष लतीफ खान एवं श्वेता मित्रा ने बब्लू झा का योगदान की सराहनीय किया और इस लोक डाउन के सितिथ में जहा कलाकारों को जनप्रतिनिधि भूल चुके है वहीं बबलू झा जैसे समाज सेवियो का अपार प्यार मिलता है । बब्लू झा ने बताया कि आज सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय से 103 जरूरतमंदो के बीच कच्चा राशन सामग्री वितरण किया,जिसमे चावल,आटा,आलू, दूध,नमक, सर्फ,साबुन,मसाला,मास्क आदि का वितरण किया गया ।
बब्लू झा ने कई क्षेत्रोजैसे बारीडीह बस्ती, बागुन नगर , बागुन हातू, टीनप्लेट,गोलमुरी, साकची, बिरसा नगर के स्लम बस्तियों में जाकर गरीबों को कच्चा राशन वितरण करने का काम किया है साथ ही साथ अपने आवासीय कार्यालय से राशन सामग्री व मास्क का भी वितरण किया।
सेवा करने वालों में बब्लू झा के अलावे बीरेंद्र झा, अभिषेक उपाध्याय, जीवन,अरुण सिंह, अनिस झा, नितिन,सुमित ठाकुर, श्रीनिवास ,अनुराग तिवारी, ऋतिक दे, सूरज, गोलू
व अन्य लोग शामिल थे।
Comments are closed.