जमशेदपुर – मानगो में दो किरायादारो के बीच लड़ाई,एक झुलसा

100

जमशेदपुर। मानगो थाना अंतर्गत दाई गुट्टू में कचरा फेंकने को लेकर दो किरायादारो के बीच जमकर बहस हुई।इसके बाद समझौता कराने के लिए मकान मालिक गए उसी दौरा न एक किरायदार ने दूसरे किरायादार पर गर्म पानी देखने से एक व्यक्ति झुलस गया ।जिसे गंभीर हालत में एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।दाईगुट्टू तेली लाइन क्रॉस रोड न0-5 काली मंदिर के पास जमशेदपुर का निवासी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति मे कार्यरत सुपरवाइजर सुरेंद्र रवानी को उनके पड़ोसी मुकेश कुमार और पत्नी प्रतिमा देवी द्वारा घर के सामने गिरे एक प्लास्टिक के टुकड़े को लेकर के सुबह के विवाद इस प्रकार बढ़ गया जिसे उनके पड़ोसी द्वारा शाम को देख लेने की बात कहते हुए मकान मालिक के द्वारा बुलाए जाने पर आपसी समझौता हेतु आमने सामने हुआ परंतु सुरेंद्र रवानी के पड़ोसी मुकेश कुमार और पत्नी प्रतिमा देवी द्वारा पूर्व से घटना को अंजाम देने हेतु पानी गर्म करके तैयार किया गया था और यह पानी सुरेंद्र रवानी के बहन पर फेंकने की मंशा से रखा गया था परंतु सुरेंद्र रवानी अपनी बहन और जीजा को बचाने हेतु आगे आए और इनका बदन बाएं और सामने और पीछे काफी जल गया है जिससे चमड़ी गर्ल के बाहर आ गई इसके साथ ही सुरेंद्र रवानी के जीजा का भी पीठ पर जलने का निशान बन गया है सुरेंद्र रवानी जो लगातार लॉक डाउन के दौरान अपनी पूरी निष्ठा से लोगों को अपनी सेवा देते आ रहा है ..

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More