जमशेदपुर -चेन्नई(तमिलनाडु) से आये लगभग 1400 प्रवासी, थर्मल स्कैनिंग के पश्चात वाहन उपलब्ध कराते हुए भेजा गया गृह जिला

आगंतुकों के लिए स्टेशन परिसर में ही फूड पैकेट व पेयजल की थी व्यवस्था

80

जमशेदपुर।

वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देशव्यापी तालाबंदी को 31 मई तक विस्तारित किया गया है। पूर्णत तालाबंदी के दौरान झारखंड राज्य के बाहर दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों को वापस लाने की प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज चेन्नई(तमिलनाडु) से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से झारखंड के विभिन्न जिलों के लगभग 1400 प्रवासी श्रमिक एवं अन्य व्यक्ति टाटानगर स्टेशन पहुंचे। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए सभी श्रमिकों को ट्रेन से उतारा गया एवं स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बने काउंटर में उनका थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच संबंधित अन्य सभी प्रक्रिया पूर्ण की गई। इसके पश्चात उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक जाने हेतु गृह जिलों के बसों में बैठाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एम तमिल वाणन स्टेशन परिसर में उपस्थित होकर व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए थे। उपायुक्त ने कहा कि आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी को संबंधित जिले के बस तक रेलवे सिविल डिफेंस के वॉलंटियर की निगरानी में पहुचाया गया। हमारा प्रयास है कि सभी आगंतुक सुरक्षित अपने गृह जिले तक पहुंचे।

प्रवासियों में झारखंड के विभिन्न जिलों के प्रवासी जैसे पलामू, गढ़वा, दुमका, लातेहार, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, रांची, धनबाद, पाकुड़, हजारीबाग, गोड्डा, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, बोकारो, देवघर, जामताड़ा, रामगढ़ तथा कुछ बिहार के भी यात्री शामिल थे जिन्हें गृह राज्य की सीमा तक पहुंचाने हेतु वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।

स्टेशन परिसर में चिकित्सकों की टीम के साथ पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों थे तैनात

उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रवासियों की चिकित्सा जांच हेतु पर्याप्त संख्या में चिकित्साकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। स्टेशन परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से  पुख्ता इंतजाम किया गया था। ट्रेन के आगमन पूर्व ही स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से सैनिटाइज्ड किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु जगह-जगह बैरिकेडिंग कर गोल घेरा का निर्माण कराया गया था।

उपायुक्त ने सभी आगंतुकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी पर जीत हासिल करने हेतु सबसे आवश्यक है सामाजिक दूरी का अनुपालन करना। इसके साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करना। उन्होंने कहा कि मास्क का उपयोग कर एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन कर कोरोना जैसी महामारी पर जीत हासिल किया जा सकता है। घर में रहे तथा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन करें।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम  चंदन कुमार, सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद, डीसीएलआर धालभूम  रविन्द्र गगराई, जिला परिवहन पदाधिकारी  दिनेश रंजन, सीओ जमशेदपुर सदर  अनुराग तिवारी, सीओ पोटका  बालेश्वर राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  रोहित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था)  आलोक रंजन तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More