जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला में कोरोना पोजिटीव की संख्या नें लगातार वृद्धि हो रही है। वही कोरोना पोजिटीव के बढने के बाद से जिला प्रशासन ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने में जूटा है। उसी क्रम रविवार की देर शाम जिला पुलिस के द्रारा शहर के प्रमूख स्थानो में फ्लैग मार्च किया गया है। सिटी एस पी सुभाष चन्द्र जाट के नेतृत्व में निकला यह फ्लैगमार्च साकची के सीसाआर से शुरु होकर मानगो. आजादनगर. कदमा, सोनारी और जुगसलाई सहित कई क्षेत्रो से गुजरा। इस दौरान सिटी एस पी ने कई जगहो पर लोगो संबोधित करते हुए कहा है कि जिले में लगातार कोरोना पोजिटीव के मामले मे बढोत्तरी हो रही है। ऐसे मे सुरक्षा के दृष्टिकोण से ईद को घरो में रहकर मनाए।ईद की नमाज को घरो में रहकर पढ और घर में रहे। लॉक डाउन का पालन करे। बिना किसी काम के शाम के सात बजे से लेकर सुबह सात बजे के बीच नही निकले।
Comments are closed.