
रवि कुमार झा.जमशेदपुर,21 मई

जमशेदपुर और इसके आसपास क्षेत्रो मे हल्के भुंकप के झटके महसुस किये गए ,हालाकि इस भुकप से कुछ नुकसान होने की खबर नही मिली है.स्थानिय समय के अऩुसार 09.51 बजे के करीब भुकंर के झटके महसुस किये गए, ये भूकप लगभग 11 सेकेण्ड के रहा । शहर के अलावे बहारागोङा, चाण्डिल ,घाटशिला ,जादुगोङा ,चाईबासा सरायकेला में भुकंप के झटके महसुस किए गए।
आदित्यपुर के रहनेवाले विक्रम सिंह ने बताया कि बिजली नही रहने के कारण घर के सारे सदस्य बैठे थे कि अचानक देखा कि घर मे लगा पंखा हिल रहा है पंखा हिलते हमलोग समझते देर नही लगी कि भूकप आया है हमलोग पुरा परिवार सहित बाहर आ गए बाहर आकर देखा तो मोहल्ला के और भी लोग बाहर निकले है कुछ वही बाते आदित्यपुर के रंजु देवी ने कहा ।
इस संबघ मे जमशेदपुर के अनुमंडल पदाघिकारी से बाते कि गई तो उन्होने माना कि वह भुकप की जानकारी उन्हे पता चला है लेकिन नुकासान से संबघित कोई खबऱ नही हैं। .
Comments are closed.