जमशेदपुर।
दूसरे प्रदेशों से वापस लौटने वाले श्रमिकों, स्टूडेंट्स और फँसे लोगों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर पूर्व विधायक और भाजपा के युवा नेता कुणाल षाड़ंगी ने चिंता ज़ाहिर किया है। रविवार शाम ट्विटर और सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने इस मार्मिक विषय को उठाते हुए लोगों से एकजुट होकर कोरोना से लड़ने के लिए अपील किया। कुणाल ने कहा कि फँसे श्रमिकों और स्टूडेंट्स को सरकार वापस लाने में हर संभव कोशिशें कर रही है। स्थिति आसान नहीं है। हर कोई हम जैसा सौभाग्यशाली नहीं है कि अपने परिवार के साथ मदर्स डे और अन्य खुशियाँ मना रहा हो। लाखों मज़दूर, बीमार और स्टूडेंट्स अब भी अन्य प्रदेशों में फंसे हैं जो उतपन्न परिस्थितियों के कारण अभाव में जीने को लाचार हैं। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि वापस लौटने पर मज़दूरों और विद्यार्थियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किये जा रहे हैं जो अत्यंत दुखद है। हर किसी को पूरा अधिकार है कि वो अपने परिवार के साथ रहे और मिलकर इस कठिन परिस्थिति का सामना करे। कहा कि यह युद्ध का समय है, हमें रोग से लड़ना है ना कि रोगियों से। पूर्व विधायक कुणाल ने आह्वाहन किया कि बाहर से आने वालों के साथ नम्रता से पेश आयें और उनसे भेदभाव ना कर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें ताकि उनको उचित चिकित्सकीय परामर्श मुहैया कराया जा सके।
Comments are closed.