जमशेदपुर -सार्वजनिक स्थलों जैसे सब्जी हाट, बाज़ार, राशन दुकान पर फिजिकल डिस्टेंस का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश
अंतर्राज्यीय चेकनाका पर अन्य राज्य से आने वाले लोगों की जांच करने एवं 14 दिनों तक क्वॉरंटाइन करने का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश
जमशेदपुर।
जिले के उपायुक्त ने गुरुवार को सभी इंसिडेंट कमांडर के साथ बैठक कर जिला प्रशासन द्वारा covid19 के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान लोगो के कल्याणार्थ किए जा रहे कार्यों और लॉक डाउन के नियमों के अनुपालन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडर को लॉक डाउन के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडर को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले अंतर्राज्यीय और अंतर जिला चेक पोस्ट पर और कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने फिजिकल डिस्टेंस का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने, मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश इंसिडेंट कमांडर को दिए। उन्होंने सभी इंसिडेंट कमांडर को रमजान के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में पड़ने वाले क्वारंटाइन सेंटर का नियमित रूप से निरीक्षण करने के साथ ही वहां रह रहे लोगों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं क्वारंटाइन सेंटर में कार्यरत कर्मियों की सुविधा का भी ख्याल रखने का निर्देश दिया। उन्होंने पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र में भोजन वितरण केन्द्र का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी इंसिडेंट कमांडर को जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना, सर्वे टीम और सर्विलांस टीम से प्राप्त सूचनाओं की समीक्षा करने एवं तदनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को स्थानीय थाना, जिला नियंत्रण कक्ष और जिला सर्विलांस टीम से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिए। आज के बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी- धालभूम, अपर उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.