रांची।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शुभकामना दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पंचायती राज व्यवस्था की अहम भूमिका है। देश व राज्य के विकास में भी पंचायती राज संस्थाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व ग्रामीणों के बीच जागरूकता के संचार में सभी पंचायत प्रतिनिधि अहम भूमिका निभा रहें हैं।
संकट की इस घड़ी में राहत एवं बचाव के कार्य का सही संचालन, धार्मिक सौहार्द बनाये रखने, अफवाहों से बचाने में पंचायती राज व्यवस्था की अहम भूमिका है।
पंचायती राज दिवस के अवसर पर मैं सभी प्रतिनिधियों को शुभकामना देने के साथ-साथ मजबूती से इस संकट से लड़ने में सहयोग की अपील करता हूँ।— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) April 24, 2020
Comments are closed.