पटना।
आपदा में सदैव तत्पर व तैयार रहने वाले 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने मंगलवार को पटना में लॉकडाउन के दौरान दिन-रात अपनी ड्यूटी में कार्यरत पुलिस, गृह रक्षा वाहिनीं तथा पटना नगर निगम के कर्मचारियों को फेस मास्क तथा सैनिटाइजर बाँटा तथा उनके कठिन परिश्रम की सराहना किया। इस दौरान एनडीआरएफ के टीम कमान्डर निरीक्षक महेन्द्र सिंह धामी तथा उनके साथी बचावकर्मियों ने डयूटी पर मुस्तैदी से तैनात इन कार्मिकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तरीके भी बताये। कमान्डेंट विजय सिन्हा के दिशानिर्देश पर 9 बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मी लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग तरीकों से लगातार मानवीय कार्य कर रहे हैं तथा कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए विभिन्न जिलों में तैनात क्विक मेडिकल रेस्पांस टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं।
Comments are closed.