जमशेदपुर।नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किये गया लॉकडाउन के दौरान किसी को भूखा नहीं रहना पड़े, इस दिशा में झारखंड सरकार द्वारा राशन कार्ड से वंचित ऑनलाईन आवेदन करनेवाले योग्य लोगों को एक रुपया प्रति किलो चावल देना शुरू किया गया है। इसका शुभारंभ आज विधायक, पोटका संजीव सरदार ने पोटका पंचायत से किया। योग्य लाभुकों को दस किलो प्रति व्यक्ति चावल दिया जा रहा है। विधायक ने बताया कि पोटका प्रखंड में कुल 2733 वैसे लोग चावल के लिए ऑनलाईन आवेदन किए हैं, जिसका राशन कार्ड नहीं है। इसमें पोटका पंचायत के 133 लाभूकों को शनिवार को प्रति किलो एक रुपया के दर से दस किलो करके चावल दिया गया। अब प्रत्येक पंचायत में इसका वितरण मुखिया एवं पंचायत सचिव के देखरेख मे किया जाएगा। इस अवसर पोटका के बीडीओ कपिल कुमार भी मौजूद थे।
Comments are closed.