जमशेदपुर -ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक सामाजिक कल्याण समिति ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री बांटा
जमशेदपुर।: ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक समाजिक कल्याण समिति छोटागोविन्दपुर जमशेदपुर के द्वारा कोरोना वायरस लाँक डाउन के तहत सामाजिक भूमिका निभाते हुए ।शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यानि गोविन्दपुर ,जेम्को , लक्ष्मी नगर ,बागबेडा ,हरहरगुटू , जुगसलाई , बागुनहातू ,विरसानगर , राहरगोडा और अन्य कई क्षेत्रों में निसहाय गरीब जरूरतमंदों के बीच कच्चा अनाज का वितरण छठवें दिन भी किया गया । इसमें चावल 5 किलो ,आँटा 10 किलो ,दाल ,नमक ,आलू , सरसों तेल ,रिफाईन तेल ,चुडा ,गुड प्रत्येक परिवार के बीच जाकर वितरण किया गया ।यह कार्य लाँक डाउन तक लगातार जरूरत मंद को खोजकर दिया जायेगा । इस अभियान में अध्यक्ष पी एन झा ,महासचिव शंकर कुमार पाठक ,कोल्हान विशवविद्यालय के कुलानुशासक डॉक्टर अशोक कुमार झा , झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार झा ,अशोक कुमार झा पंकज ,अजय झा ,बच्चन झा ,राजीव कुमार ठाकुर,प्रेम.झा ,रंजीत झा और फिल्मी कलाकार गोविन्द पाठक आदि अन्य कई लोग लगे थे । हरेक दिन मिथिला समाज के साथ साथ अन्य समाज के भी चिन्हित लोगों के बीच सहायता पहुँचायी जा रही है । समाज के लोगों से आग्रह किया गया है कि वे जरूरतमंदों की जानकारी प्रत्येक क्षेत्रों के चिन्हित लोगों की जानकारी कार्यर्कत्ताओं और पदाधिकारियों को उपलब्ध करायें । उन जरुरतमंदों के लोगों तक भी कच्चा सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा । अब तक जरूरतमंदों सुची के तहत 110 घरों में कच्चा सामग्री भेजने का कार्य किया गया है ।
Comments are closed.