जमशेदपुर।
नर सेवा ही नारायण सेवा के कथन को चरितार्थ करते हुए खड़ंगाझार सामुदायिक विकास मैदान बजरंग अखाड़ा कमिटी ने जरूरतमंद लोगों की सेवा को हाथ बढ़ाया है। कमिटी ने कोरोना संक्रमण के कारण ही सारे धार्मिक आयोजन को स्थगित कर दिया था। इसके बाद बेहद ही संक्षिप्त और साधारण तरीके से अखाड़े में ध्वज अधिष्ठापन कर पूजा संपन्न हुई। गुरुवार की सुबह कमिटी के सदस्यों ने महानवमी पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद ज्योतिनगर शिव मंदिर में विशेष पूजन हुआ। देर शाम विकास मैदान बजरंग अखाड़ा कमिटी के सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों को एक सप्ताह का राशन सामग्री मुहैया कराया। कमिटी के महासचिव पंकज मिश्रा ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है। कोरोना के कारण कई परिवार आर्थिक कठिनाईयों और अभावग्रस्त हैं। बस्ती के ही कुछ परिवारों की सूचना अखाड़ा कमिटी को मिली, जिसके बाद उन्हें सहयोग करते हुए राशन मुहैया कराया गया। कहा कि ऐसी सेवा ईश्वर को भी त्वरित स्वीकार्य होती है। बताया कि शुक्रवार की दोपहर सादगी के साथ ही पूजा को विसर्जित कर दिया जायेगा।
इस दौरान विशेष रूप से पंकज मिश्रा, राजीव रंजन, संटू साहू, विवेक प्रसाद, अशोक स्वामी, गोल्डी शर्मा, बिष्णु पॉल, गणेश तिवारी, अमित कुमार , लव सोनी , धीरज मिश्रा , गुंडा पॉल, सोमेन राय , आशीष कुमार , अभिषेक पात्रों , अनिल, कुश सोनी , राजेश , रवि सिंह , अजय पॉल , दिनेशे ,पंकज , हेमंत, विजय , शिव , प्रदीप, पिंटू , राकेश , राजेश , सुजय , तापस, मनीष सिंह , आकाश गांगुली , शुभम, रोहित , सुन्नी, मनीष सोनी , सुनील , बाप्पी , रमन , कौशिक , राहुल , मुरली, राजकुमार , रोहित , मनीष तिवारी , गोपाल साहू , रबिन्द्र मिश्रा ,आकाश चंद्रा, पवन गोराई समेत अन्य मौजूद थे।र
Comments are closed.