रवि कुमार झा,जमशेदपुर,02 अगस्त
जिला प्रशासन के द्वारा नो इंट्री की लगाया जा रहा मामला दिन पर दिन गरमाते जा रहा है ।जहाँ जिला प्रशासन के पास ट्रांसपोर्टर प्रतिदीन पहुँच रहे है कि किस प्रकार नो इंट्री को समाप्त कराया जाए इन लोगो को मांग को जिला प्रशासन दिन मे दो घंटे के लिए नो ईट्री को खोला जाए,इसके अलावा टाटा स्टील के प्रबंध समिती के लोग भी पहुँचे थे लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक कोई आदेश नही निर्गत किया है।
वही इस मामले को लेकर झारखंड विकास मोर्चा भी सङक पर उतर चुकी है इस मामले को लेकर झाविमो ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा है कि नो इंट्री के मामले में अगर जिला प्रशासन कोई फेरबदल करती है तो झारखण्ड विकास मोर्चा इसके विरोध में सङक पर उतरेगी ।झारखंण्ड विकास मोर्चा के जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा जो नो इंट्री की व्यवस्था लागु की गई ये तारीफ योग है ..जब से नो ईट्री की नई व्यवस्था लागु की गई तब से शहर में सङक दुर्धटनाओ मे काफी कमी आई है उन्होने कहा कि फिर भी अगर जिला प्रशासन दबाब में आकर नो इट्री की व्यवस्था लागु करता है तो झाविमो इस मामले को लेकर 16 अगस्त से जिला प्रशासन के कार्यलय के समीप आमरण अनशन करेगा और इसके अलावे फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर 10 अगस्त से शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा