जमशेदपुर -एमजीएम अस्पताल में दुष्कर्म की घटना पर इस्तीफ़ा दें स्वास्थ्य मंत्री, एमजीएम अधीक्षक और दोषी हों निलंबित : भाजपा
एमजीएम जैसे बड़े शासकीय अस्पताल में दुष्कर्म की घटना और फ़िर उसकी लीपापोती शर्मनाक
● एमजीएम में एक निर्भया की अस्मिता लूटी गयी, भीष्म पितामह की तरह मौन रही हेमंत सरकार : दिनेश कुमार
जमशेदपुर ।कोल्हान प्रमंडल के सबसे बड़े शासकीय असप्ताल महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ‘निर्भया’ (एक महिला रोगी) के साथ घटित दुष्कर्म की घटना पर भारतीय जनता पार्टी ने तीव्र भर्त्सना करते हुए इसे शर्मनाक बताया है। जमशेदपुर महानगर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस आशय में बकायदा प्रेसवार्ता बुलाकर राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर निशाना साधा है। शुक्रवार को भाजपा जिला मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के क्रम में जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का डेढ़ माह का कार्यकाल अत्यंत फ़्लॉप और निराशाजनक रही है। निरीक्षण के माध्यम से केवल मीडिया में सुर्खी बटोरने वाले मंत्री जी एमजीएम अस्पताल में घटित दुष्कर्म के मामले में संवेदनहीन बने रहें। भाजपा ने उक्त दुष्कर्म की घटना की उच्चस्तरीय जाँच और फास्टट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई पूरी कराने की माँग उठाई है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के इस्तीफे की माँग सहित एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी एवं साक्ष्य छुपाने के दोषी अस्पताल कर्मियों को निलंबित कर सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज़ करने की माँग उठाई है। इस मामले को लेकर भाजपा ने जिला प्रशासन और हेमंत सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया। दिनेश कुमार ने कहा कि रोगियों का उपचार करने वाला कोल्हान का बड़ा शासकीय अस्पताल स्वयं वेंटिलेटर पर है। महिला रोगी के संग दुष्कर्म हो और अस्पताल प्रशासन साक्ष्य जुटाने और मामले को दबाने में शिद्दत से प्रयास करे, यह कृत्य कोरोना वायरस से भी ज्यादा मारक और घातक है। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नित सरकार को भीष्म पितामह बताते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल में महिला की अस्मिता लूटी गयी किंतु भीष्म पितामह की तरह मुख्यमंत्री और राज्य सरकार मौन है। इस पूरे प्रकरण में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय मीडिया की भूमिका को सराहते हुए भाजपा ने कहा कि सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया के माध्यम से बने दबाव के बाद जमशेदपुर पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई और पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज़ हो सका। इस मामले में दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की माँग लेकर शनिवार शाम चार बजे भाजपाई उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात करेंगे। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला महामंत्री अनिल मोदी, जिला मीडिया प्रवक्ता अंकित आनंद एवं दीपक पारीख मौजूद थें।त
Comments are closed.