जमशेदपुर।
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। उपायुक्त द्वारा जिला के विभिन्न विभागों द्वारा किए गए राजस्व वसूली की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिला खनन विभाग द्वारा तय लक्ष्य के विरुद्ध अब तक कुल 4808.59 लाख रुपए की वसूली की गई है जो वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 32.06 प्रतिशत है। वहीं उत्पाद विभाग द्वारा 16877.50लाख रुपए की वसूली की गई जो वार्षिक लक्ष्य का 75.12 प्रतिशत है। जिला निबंधन कार्यालय द्वारा 3021.20लाख रुपए की वसूली की गई है जो वार्षिक लक्ष्य का 48.69% प्रतिशत है। जिला परिवहन विभाग द्वारा 12402.20 लाख रुपए की वसूली की गई जो वार्षिक लक्ष्य का 64.27 प्रतिशत है। जिला मत्स्य विभाग द्वारा 23.94 लाख रुपए की वसूली की गई जो वार्षिक लक्ष्य का 44.75प्रतिशत है। वहीं नगर निकाय की बात करे तो सबसे अधिक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा अब तक कुल 102.18 लाख रुपए की वसूली की गई है जो वार्षिक लक्ष्य का 102.18 प्रतिशत है। वहीं मानगो नगर निगम द्वारा 524.22लाख रुपए की वसूली की गई है जो वार्षिक लक्ष्य का 67.66प्रतिशत है।जुगसलाई नगर परिषद द्वारा 166.95लाख रुपए की वसूली की गई है जो वार्षिक लक्ष्य का 68.99प्रतिशत है। उपायुक्त ने समीक्षा के दौरान सभी विभागों के पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत वसूली करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया वहीं सचिव कृषि उत्पादन बाजार समिति को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उपायुक्त ने विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को वैसे पार्किंग संवेदकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए को शर्तो का अनुपालन नहीं कर रहे हैं या एग्रीमेंट करने के बाद भुगतान नहीं किए है। विभिन्न स्रोतों से पार्किंग संवेदकों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश उपायुक्त ने सम्बन्धित पदाधिकारी को दिए। आज के बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम, सब रजिस्टर, कार्यपालक पदाधिकारी जुग्सालाई नगर पालिका सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.