जमशेदपुर -उपायुक्त, अपर उपायुक्त एवं जिला परिवहन पदाधिकारी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जमशेदपुर।
जिला प्रशासन एवं माधुरी दीक्षित फेम पप्पू सरदार के संयुक्त प्रयास से आज समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा एवं यातयात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से बाइक रैली निकाली गई। उपायुक्त, अपर उपायुक्त एवं जिला परिवहन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली के माध्यम से शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर यातायात नियमों के संबंध में आम जनों को जागरूक किया गया तथा अपील की गई कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से बाइक रैली निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन कराकर ही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन चालक हेलमेट व चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें। उपायुक्त ने जिलेवासियों से वाहन चलाते समय यातायात नियम के पालन करने की अपील की है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
साकची गोलचक्कर पर आज यातायात पुलिस द्वारा लोगों के बीच हेलमेट का भी वितरण किया गया तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किया गया।
Comments are closed.