जमशेदपुर।रविवार को झारखण्ड कुर्मी महासभा के तत्वाधान में पारिवारिक मिलन सह वनभोज का आयोजन डिमना लेक जमशेदपुर में झारखण्ड कुर्मी महासभा के संरक्षक एवं जमशेदपुर के लोकप्रिय माननीय सांसद बिद्युत बरण महतो, श्री अशोक मंडल अध्यक्षता में एवं जिला महासचिव जितेन्द्र कुमार सिंह के सौजन्य से सम्पन्न हुई। समारोह में प्रदेश अध्यक्ष कुमेश्वर महतो, राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर गाँधी, श्री मोहन लाल राय पूर्व कोल्हान उपायुक्त रामाश्रय प्रसाद, प्रो0 एम0पी0 सिंह, ललीत कुमार सिंह, चन्द्र मोहन चौधरी, त्रिकुण्ड राय, जितेन्द्र सिंह, उमानन्द राय, मनोज कुमार, मथुरा प्रसाद, अनिल कुमार, श्रवण कुमार मंडल, धर्मेन्द्र प्रसाद, श्री प्रकाश, आर0एन0 दास, राम प्रवेश अजय कुमार सिंह आदि सम्मानित एवं माननीय अतिथियों के आगमन से वनभोज सह सम्मेलन समारोह में चार चाँद लग गई। मंच का संचालन श्री शम्भु कुमार सिंह सचिव पटेल कल्याण सिंह मानगो के द्वारा किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री बिद्युत बरण महतो के द्वारा हमारी सभी मंचासीन अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सकल संचालन हेतु निम्नांकित सक्रिया सदस्यों की अहम भूमिका रही।
रामाशीष सिंह, आसीत कुमार, दुर्गा प्रसाद, शम्भुशरण, अरविन्द कुमार, सत्येन्द्र कुमार, सुजीत कुमार, छोटेलाल, अवनीश कुमार, कमलेन्द्र कुमार, मुन्ना सिंह, श्री प्रकाश एवं समस्त पटेल परिवार।
Comments are closed.