जमशेदपुर।
उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज जिला स्वास्थ समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डॉक्टर असरफ बदर, सर्जन द्वारा दिनांक 4 अक्टूबर 2019 को समिति के बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन नहीं करने के कारण इनका अनुबंध समाप्ति पर विचार विमर्श करते हुए उपायुक्त ने इन्हें कारण बताओ नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। वहीं जिले में कार्यरत सभी अनुबंध चालकों का मानदेय बढ़ोतरी के संबंध में उपायुक्त ने पड़ोस के जिलों में दिए जाने वाले मानदेय के समकक्ष करने संबंधी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए। उपायुक्त ने जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन आने वाले मरीजों से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। वहीं सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टेलीमेडिसिन की सुविधा की शुरुआत करने के लिए जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। आज के बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.