जमशेदपुर। भारतीय जन मोर्चा लक्ष्मीनगर मण्डल के कमिटी का विस्तार एवं मुहल्ला समितियों का गठन मण्डल संयोजक विनोद राय की अध्यक्षता में की गयी। इस मौके पर भाजमो के जिला संयोजक श्री रामनरायण शर्मा एवं विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा विशेष तौर पर उपस्थित थे।
सर्वसम्मति से मण्डल समिति का विस्तार किया गया जिसमें प्रदीप सिंह, पिन्टु रजक एवं ललन सिंह को मण्डल सह-संयोजक नियुक्त किया गया।साथ ही मंडल क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मोहल्लों में संतोष सिंह, रिषिकेश ठाकुर, रौशन शर्मा, राजकुमार यादव, आनंद शर्मा, सूरज मिश्रा, संतोष सिंह, गणेश प्रमाणिक, पवन चैधरी बबिता देवी को संयोजक बनाया गया।
अतिथियों ने सभी को माला पहनाकर उनका मान बढ़ाया एवं क्षेत्र के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरेस राय, मनोज पन्डे, अर्जुन प्रसाद, गुड्ड प्रसाद, श्रीराम सिंह, नवीन कुमार, अमरेस राय, विनोद यादव के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें।
Comments are closed.