जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के नेता अभय सिह ने CAA और NRC को लेकर जिला प्रशासन द्रारा लगाए गए धारा 144 में आपत्ती जताई है। अभय सिंह के द्रारा जारी विज्ञाप्ती के अनुसार हेमंत सोरेन की सरकार कठपुतली बनकर जिला प्रशासन द्वारा जमशेदपुर में CAA एवं NRC के समर्थन या विरोध में जानबूझकर आगामी 2 मार्च तक 144 निषेधाज्ञा लागू करता है । जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है खुशी की लहर है उस खुशी की लहर को दबाने के लिए या कुत्सित प्रयास का मात्र बहाना है। बाबूलाल मरांडी के भाजपा में शामिल हो जाने के बाद कोई भाजपा के कार्यकर्ता सड़को में उतरकर खुशी न मन पाए। इसलिए 144 निषेधाज्ञा लागू किया गया है । इससे भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है । NRC और CAA इस भारत की आत्मा से संबंधित है । भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता अब भारत के लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में पास हुई। CAA एवं NRC के सवाल पर जनता के बीच में जाएंगे और किस प्रकार भारत की एकता अखंडता संप्रभुता को बाधित किया जा रहा है। यह बताने का प्रयास करेगी । इन सवालो पर विरोध करने वाले कांग्रेसियों हेमंत सरकार को उसका बखिया उधेड़एंगे ।आज चारो ओर खुशी की लहर है पूरे कार्यकर्ताओं का समूह एवं लंबी फौज हेमंत की निकम्मी सरकार के गलत कार्यो का विरोध करेगी ।
Comments are closed.