आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 12 फरवरी को गदरा में आयोजित किया गया था, जिसमें 130 से भी ज्यादा लोगों की आंखों की जांच हुई थी जिसमें 55 लोग मोतियाबिंद के मरीज पाए गए थे परंतु 10 लोग के अस्वस्थता के कारण केवल आज 17 फरवरी को 45 लोगों का ही मोतियाबिंदऑपरेशन हो पाया एवं निशुल्क लेंस लगाया गया , गदड़ा शिविर स्थल पर रोगियों को पहुंचने के बाद उन्हें औषधीय पौधा देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अमित ,कार्तिक महतो, रामबली सिंह एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा
Comments are closed.