जमशेदपुर -साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान का महाशिवरात्री महोत्सव का करेगा आयोजन

109

जमशेदपुर। साईं परिवार विश्व सेवा संसथान  शुक्रवार तक दो दिवसीय “महाशिवरात्रि महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है . अनुष्ठान के विस्तृत जानकारी के लिए आज श्री साईनाथ देवस्थानम , घोड़ाबाँधा टेल्को में “प्रेस वार्ता” का आयोजन किया गया . पत्रकारों को संबोधित करते हुए संसथान के अध्यक्ष अनुप रंजन ने निम्न बातो को रखा :-
श्री शिवालय में स्थापित “स्फटिक” की शिविंग बिहार एवं झारखण्ड राज्य की यह एकमात्र शिवलिंग है . पूजन अनुष्ठान का शुभारंभ 20 फरवरी , गुरुवार को संध्या 6.00 बजे श्री साईं बाबा के धुप आरती से की जाएगी . बाबा की पालकी यात्रा निकलेगी तत्पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा , भजन संध्या में शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री प्रेम अगरवाल एवं उनकी टीम के द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी एवं भगवन भोले शंकर की झांकी की प्रस्तुति दी जाएगी . प्रथम दिवस के अनुष्ठान का समापन बाबा के शेज आरती के साथ होगी .

अंतिम दिवस 21 फ़रवरी , शुक्रवार को महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रातः 5.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक श्री शिव पूजन एवं अभिषेक का आयोजन किया जायेगा .
-: 12 घंटे तक चार पहर की विशेष पूजन अनुष्ठान के आयोजन :-
संध्या 6.00 बजे से अगले दिन 22 फ़रवरी सुबह 6.00 बजे तक चार पहर की पूजन का आयोजन किया जायेगा . चार पहर की पूजन में प्रथम पहर की पूजन का समय होगा संध्या 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक . प्रथम पहर के पूजन के पश्चात भगवन भोलेनाथ की भजन होगी . दुसरे पहर की पूजन की समय होगी रात्रि 9.00 बजे से मध्य रात्रि 12.00 बजे तक दुसरे पहर के पूजन के पश्चात शिव विवाह का कार्यक्रम होगा . तीसरे पहर की पूजन की समय होगी मध्य रात्रि 12 बजे से रात्रि 3.00 बजे तक. तीसरे पहर के पूजन व रुद्राभिषेक के पश्चात रुद्राष्टाध्यायी के द्वारा हवन होगी . चतुर्थ पहर की पूजन की समय होगी मध्य रात्रि 3.00 बजे से सुबह 6.00 बजे तक . चतुर्थ पहर की पूजन के पश्चात बाबा की महाआरती होगी . प्रत्येक पहर में भोले बाबा को अलग अलग भोग अर्पित की जाएगी . विशेष पूजन अनुष्ठान पंडितचार्या हरेराम दुबे के मार्गदशन में कूल 5 पुरोहितों के द्वारा संपन्न कराया जायेगा .
-: भगवन भोले शंकर के काल्पनिक आभूषणों से होगी पुरे मंदिर प्रांगन की साज सजावट :-
शहर के प्रसिद्ध हस्तशिल्प कलाकारों के द्वारा भगवन भोले शंकर के काल्पनिक आभूषणों से पुरे मंदिर प्रांगन की साज सजावट की जाएगी . पुरे मंदि प्रांगन में भोले बाबा के आभूषण त्रिशूल , डमरू, रुद्राक्ष ,बेल पत्री से सजावट की जाएगी . 10 फीट आकार के “ध्यान मुद्रा में भगवान आदि शंकर” के रूप को विग्रह के रूप में प्रदर्शित की जाएगी . 12 फीट आकार के तोरण द्वारा बनाया जायेगा जिसमे डमरू एवं बेल पत्री तोरण द्वारा को शुशोभित करेंगे . फोटोग्राफी के लिए भगवन भोलेशंकर के “त्रिनेत्र” स्वरूप में सेल्फी कार्नर बनाया जायेगा .

भक्तों के लिए एकल एवं सामूहिक रुद्राभिषेक की विशेष व्यवस्था रहेगी .
प्रेस वार्ता में अध्यक्ष अनुप रंजन , शिलेन्द्र कुमार मिश्रा , सि०उदय भास्कर , शिखा रॉय चौधरी ,सुदर्शन महतो, अंजु शाह , के0 श्रीनिवास , दुलाल पाल उपस्थित थे .

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More