जमशेदपुर केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन का मिलन समारोह आयोजित
जमशेदपुर। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना हैं कि वे व्यापारी परिवार से हैं, इसलिए व्यापारियों का दर्द समझता हूं। अगर कोई अधिकारी आपको तंग करता है, किसी काम में गलती निकालकर नजराने (घूस) की मांग करता है, तो आप उसका ऑडियो और वीडियो बनाकर मेरे पास पहुंचा दें, बाकी मैं देख लूंगा। उन्होंने केमिस्ट्स से साफ कहा कि किसी को भी एक रुपया घूस देने की जरूरत नहीं है और अगर कोई इसके लिए तंग करता है तो इसकी जानकारी सीधे उन्हें दे वे आगे की कार्रवाई करेंगे। रविवार को निर्मल भवन, उलियान कदमा (निर्मल महतो स्टेडियम के पास) में जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज कुछ दुकानदार भी युवाओं को बरबाद करने वाली नशे की दवा तय मात्रा से ज्यादा रखते हैं। उन्हें भी समझना होगा और खुद में सुधार करना होगा। बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगर आप ईमानदारी से काम करेंगे तो वे भी पूरा साथ देंगे।
पहले अपने विभाग का सुधारें अधिकारीः- बन्ना गुप्ता ने आगे कहा कि एक तरफ अधिकारी रुपए वसूलते हैं और कुछ थानेदार छोटी गलती को बड़ा बताकर दोहन करने का प्रयास करते हैं। स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने नर्सिंग होम के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़े संस्थानों को चारागाह बना दिया है। श्री गुप्ता ने कहा कि मैंने विभाग के अधिकारियों से साफ कह दिया है कि पहले वे अपने विभाग का सुधार करें। बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने रांची में एक सम्मेलन किया था, जिसमें दुकानदार, डॉक्टर, नर्सिंग होम संचालक, फार्मासिस्ट आदि को बुलाकर एक पहल की थी। ऐसा आज तक किसी भी स्वास्थ्य मंत्री ने कोई पहल नहीं की है। विभाग से भी जानकारी मांगी है कि अब तक उन्होंने किस मामले में क्या कार्रवाई की है और मामला अभी किस स्टेज में है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे फार्मासिस्ट के नियोजन की भी पहल कर रहे हैं। इसके लिए वे मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे और इसके बाद यह तय होगा कि फार्मासिस्ट्स को कहां समायोजित किया जा सकता है और मामले में उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। श्री गुप्ता ने एक बार नहीं कई बार कहा कि वे डॉक्टर नहीं आंदोलन हैं और लड़ने में माहिर हैं, इसलिए घूस तो किसी भी कीमत पर नहीं लेने देंगे।
रविवार को निर्मल भवन, उलियान कदमा (निर्मल महतो स्टेडियम के पास) में जमशेदपुर केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन का मिलन समारोह सह पिकनिक का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें शहर के हर क्षेत्र से एसोसिएशन से जुड़े लगभग 500 से अधिक लोग शामिल हुए। इस दौरान कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। लगभग 110 विजेताओं को पुरस्कार मिला। सभी ने मौज मस्ती करते हुए विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन का आनन्द उठाया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन रांची के अमर कुमार सिन्हा, धर्मेन्द्र उपाध्याय, कृष्ण कांत, सुरेश कुमार उपस्थित थे। सभी अतिथियों को शाॅल ओढ़ाकर एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेश कुमार अग्रवाल, महासचिव भोला नाथ चैधरी कोषाध्यक्ष ओमकार सिंह, संगठन सचिव ओम नारायण त्रिवेदी, संयुक्त सचिव अनवर हुसैन, कार्यकारिणी सदस्य क्रमशः चेतन मेहता, अशोक कुमार, मनोत पाल, आर अशोक कुमार, रोहित अग्रवाल, मुरलीधर सिंह, मुख्तार खान, उपेन्द्र वर्मा, रोहित अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, प्रमोद लाल समेत एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने एसोसिएशन से जुड़े सभी लोगों से समारोह में शामिल होकर अपनी एकता का परिचय देने के लिए धन्यवाद दिया।
Comments are closed.