JAMSHEDPUR (01JULY)।
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी ने आज यहां रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रोटरी क्लब का स्थापना दिवस मनाया। क्लब के डीजी रोटेरियन विवेक कुमार के दिशा निर्देश में जहां सभी रोटरी क्लबों ने रक्तदान आयोजित किया, वहीं रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी ने रक्तदान शिविर को भी एक बेहतरीन कार्यक्रम का रूप देकर एक एक रक्तदाता को सम्मानित किया तथा उन्हें क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह स्वरूप उपहार देकर उनके रक्तदान को यादगार बनाया गया। रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी की अध्यक्ष रोटेरियन श्रीमती अल्पा पारिख के नेतृत्व में आज यहां रेड क्रॉस भवन में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में 142 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, इस अवसर पर समाजसेवी व विभिन्न संस्थाओं से जुड़े श्री एस.एन. ठाकुर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित होकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। उनके साथ श्री किशन पारिख, रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी के सचिव नवीन अग्रवाल, श्रीमती परणिका अग्रवाल, दीपक डोकानिया, उदय धीर, रितु, जल्पा, चेतन आडेसरा, कमल मकाती। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी की अध्यक्ष श्रीमती अल्पा पारिख ने कहा कि रक्तदान ऐसा है, जिसके माध्यम से एक व्यक्ति दूसरे को जीवन दान देता है। उन्होने कहा कि रोटरी की परम्परा कि वह सामाजिक कार्यों व विशेषकर मानवहित से जुड़े कार्यों को आगे बढ़कर करती है, यही कार्य वे आने वाले दिनों में अपने क्लब के माध्यम से अपने साथियों के सहयोग से लगातार करती रहेगी। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रेड क्रॉस सोसाईटी तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाया। रक्तदान शिविर में आर्मी के जवानों ने भी रक्तदान किया तथा संदेश दिया कि वे सरहदों पर ही नहीं देश के अन्दर भी अपने देश के लोगों की रक्षा के लिए रक्तदान करते हैं।
Comments are closed.