जमशेदपुर। 14 जूलाई


मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने नयी व्यवस्था के तहत किसी भी ट्रेड अनुज्ञप्ति के आवेदक के लिए उसके आवेदन पत्र के साथ स्वच्छता का शपथ पत्र संलग्न करना अनिवार्य कर दिया है। अब आवेदकों को विहित प्रपत्र में इस आशय का शपथ पत्र देना होगा कि वे अपने प्रतिष्ठान परिसर के आस पास यथासंभव साफ सफाई रखेंगे, डस्टबिन की व्यवस्था करेंगे तथा पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे। संजय कुमार ने बताया कि पॉलिथीन न उपयोग करने सम्बन्धी शपथ पत्र की अनिवार्यता का आदेश विभागीय स्तर पर पहले ही जारी हो चुका है, किन्तु साफ सफाई, डस्टबिन आदि के प्रावधान स्थानीय स्तर पर अक्षेस की तरफ से जोड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि मानगो को स्वच्छ बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बताया कि कल 5 जुलाई से पानी का बिल, प्राप्ति रसीद आदि पर भी “नो पोलिथीन” की अपील मुद्रित होगी। इन पर्चियों पर स्वच्छता एप का भी विज्ञापन मुद्रित रहेगा। उन्होंने बताया कि मानगो में 45000 से अधिक परिवारों द्वारा अक्षेस में टैक्स अदायगी की जाती है, इसलिए कर संग्रह की प्राप्ति रसीदों पर ऐसे विज्ञापन मुद्रित कर आसानी से स्वच्छता सन्देश और “नो पोलिथीन” की अपील पहुंचाने की पहल की जा रही है।