

जमशेदपुर। रेड क्रॉस के पेट्रन महान समाजसेवी स्व. के. के. सिंह के जन्म दिवस पर तथा सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला के लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो ने किया, उनके साथ शिविर संयोजक के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन की संरक्षक उर्मिला देवी तथा रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह, डीएसपी (सीसीआर) अरविन्द कुमार, समाज विज्ञानी रबीन्द्रनाथ चौबे, समाजसेवी राजकिशोर सिंह तथा रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री महतो ने कहा कि स्व. के. के. सिंह जैसे व्यक्ति विरले ही मिलते है, उनकी उदारता के एक नहीं कई किस्से हैं, हर समय वे मदद के लिए तैयार रहते थे। ऐसे महान शख्सियत को नमन, आज उनके ही बताए रास्ते पर उनके सुपुत्र चल रहे हैं, जो किसी भी अभिभावक के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए सीसीआर डीएसपी श्री अरविन्द पाण्डे ने कहा कि स्व. के. के. सिंह का जीवन एक उदाहरण है, जो हमेशा हर वर्ग की सेवा के लिए और जरूरत के समय काम आने वालों में थे। इस अवसर पर समाज विज्ञानी श्री रबीन्द्र नाथ चौबे ने कहा कि आज श्री विकास सिंह द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर तथा कोरोना काल के दौरान जरुरतमंदों के बीच अनाज वितरण का जो कार्य किया जा रहा है, वह उनके पिता स्व. के. के. सिंह की छवि को प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम में राजकिशोर सिंह ने स्व. के. के. सिंह एवं उनके परिवार द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। आज यहां आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित अतिथियों ने दो मिनट का मौन रखकर सीमा पर शहीद हुए जवानों को अपनी श्रद्धांजली दी। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में एस.डी.पी. डोनर को सम्मान दिया गया, जिसमें रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के एस.डी.पी. प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, जिन्होने अब तक 7 बार अपना एस.डी.पी. (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) दिया है, के. दिवाकर रेड्डी तथा शशिकान्त सिंह को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज रक्तदाताओं में वीर सैनिकों के शहादत के प्रति श्रद्धांजली का जज्बा देखने को मिला, 107 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर वीर शहीदो को श्रद्धांजली अर्पित किया। रक्तदान शिविर के शुभारंभ से ही लगातार रक्तदाता आते गये और रक्तदान होता गया। आज रक्तदान शिविर के दौरान समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, वरीय पत्रकार जयप्रकाश राय, राघवेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार, के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन के निदेशक श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती उषा सिंह उपस्थित थे, एवं इन्होने रक्तदाताओं का हौसला बढाया। शिविर के दौरान अनील ठाकुर, सुशील कुमार सिंह, राकेश मिश्र, डीके घोष, रमण चौधरी, धनन्जय गुप्ता, के. मिश्रा, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, मनोज कुमार बागड़ी, विशाल कुमार सिंह, अशोक अग्रवाल, देवानन्द सिंह, राम उदय प्रसाद सिंह, अजय शर्मा, विजय जी, रश्मि सिंह, उषा सिंह, विपिन शर्मा, एम. एन. सिंह, बवाली तिवारी, विजय कुमार सिंह, देबजीत बोस, अनुपम सिंहा मुख्य रूप से उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाया। आज इस अवसर पर रेड क्रॉस के 50 नये सदस्य बने, जिन्होने रेड क्रॉस के सदस्यता अभियान के तहत अपना आवेदन रेड क्रॉस को समर्पित किया। श्व्र के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष एवं के.के. एजुकेशनल फाउण्डेशन के चेयरमैन विकास सिंह ने सभी क प्रति आभार व्यक्त किया।
Comments are closed.