जमशेदपुर – व्यक्ति के स्वास्थ्य सुरक्षा पहली प्राथमिकता:- आयुक्त
अस्पताल प्रबंधक एवं चिकित्सक संक्रमित व्यक्तियों की चिकित्सीय व्यवस्था को दिशा निर्देशो के अनुरूप सुनिश्चित की जाए:- कोल्हान डीआईजी,
जमशेदपुर।प्रमंडलीय आयुक्त (कोल्हान) डाॅ० मनीष रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्वी सिंहभूम के कोविड-19 के अधतन स्थिति एवं तत संबंधी विधि व्यवस्था की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने कहा कि व्यक्ति की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है, उन्होने चिकित्सको से जारी प्रोटोकाॅल एवं SOP के अनुसार संक्रमित व्यक्तियों की चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। सरकारी एवं निजी अस्पताल के प्रबंधको केा कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड़ एवं वेंटिलेटस की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिए निजी लैब के मैपिंग कर अस्पतालो के साथ टाईअप करने हेतु जिला प्रशासन को आवशयक कदम उठाने को कहा ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोविड-19 की टेस्टिंग की जा सके।
इस अवसर पर उनहोने निदेश दिया कि शहरी क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन तथा ग्रामीण क्षेत्र के हॉटस्पॉट में चलाए जाने वाले कोविड-19 जांच अभियान को लेकर पदाधिकारियों व चिकित्सकों सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यो का निष्पादन करेंगे।
उन्होने पदाधिकारियों को कार्यो में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया। संक्रमित व्यक्ति के ईलाज के जानकारी हेतु परिवार जनों के लिए आॅनलाईन पोर्टल विकसित करने का निर्देश दिया ताकि परिवारजनों को संक्रमित व्यक्ति के अधतन्न स्थिति की जानकारी उन्हे मिलती रहे। प्लाजमा थैरेपी के युनिट को सशक्त बानाने को कहा। कट्राॅल रूम में प्राप्त शिकायतों का तवरित निष्पादन हेतु निर्देश दिया। साथ ही एम्बुलेंस की सुविधा एवं उपलब्धता आमजनता तक सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन द्वारा निमयित अंतराल में समीक्षा करते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ताकि आमलोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिले के कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढा़ने का निर्देश सिविल सर्जन सहित विभिन्न कोविड-19 केयर अस्पताल प्रबंधन को दिया गया है। साथ ही अस्पताल में अतिरिक्त बेड उपलब्ध कराने का निदेश भी दिया गया। जिससे कि कोविड-19 जैसी महामारी को नियंत्रित किया जा सके।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा पुरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं
Comments are closed.