जमशेदपुर -अशोक लेलैंड ने लॉन्च किए बॉस एलई और एलएक्स ट्रक्स

82
AD POST

मध्यम व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी में बॉस लेकर आया है नयी क्रांति
जमशेदपुर। हिंदुजा ग्रुप की प्रमुख और व्यावसायिक वाहनों की अग्रणी भारतीय कंपनी अशोक लेलैंड ने बॉस एलई और एलएक्स ट्रक्स आज बाजार में दाखिल किए। बीएस-6 में आई-जीईएन6 बीएस-6 प्रौद्योगिकी इन दोनों ट्रक्स की विशेषता है। मध्यम कमर्शियल वाहनों (आईसीवी) विभाग में बॉस यह अशोक लेलैंड के प्रमुख ब्रांड्स में से एक है। यह दोनों ट्रक्स 11.1 टन से 14.05 टन जीवीडब्ल्यू मार्केट की जरूरतें पूरी करने में सक्षम हैं। ग्राहकों के लिए इसमें कई अलग-अलग कॉम्बिनेशंस हैं। 14 फीट से 24 फीट तक लोडिंग स्पैन और हाई साइड डेक, फिक्स्ड साइड डेक, ड्राप साइड डेक, कैब चेसिस, कंटेनर और टिपर यह बॉडी के कई विकल्प भी इसमें मिलते हैं। बॉस एलई और एलएक्स की कीमतें 18 लाख से (एक्स-शोरूम मुंबई, दिल्ली एवं चेन्नई) में शुरू होती हैं।
इस संबंध में अशोक लेलैंड के एमडी और सीईओ विपिन सोंधी ने बताया कि इस वर्ष की कई चुनौतियों के बावजूद हम हमारी योजनाओं के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं। एवीटीआर लॉन्च से शुरू करते हुए डिजिटल एनएक्सटी की डिजिटल सुविधाएं, बड़ा दोस्त और अब बॉस आईसीवी ट्रक्स यह हमारा सफर सफलतापूर्वक चल रहा है। ग्राहकों को सबसे नयी और आधुनिकतम उत्पाद, प्रौद्योगिकी के लाभ प्रदान करना हमारा उद्देश्य है। हमारी बॉस श्रेणी में यह नए ट्रक्स आने से हमारे आईसीवी वाहन मार्केट के सबसे बढ़िया वाहनों में से एक बन गए हैं।
अशोक लेलैंड के सीओओ अनुज कथूरिया ने कहा कि पिछले आठ सालों में आईसीवी मार्केट में हमारी हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है और बॉस ब्रांड उस प्रगति का नेतृत्व कर रहा है। वित्तीय वर्ष 2012 में 6 प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी से आज भारतीय मार्केट हमारी हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से ज्यादा है। नए बॉस एलई और एलएक्स में ज्यादा ईंधन बचत क्षमता और टिकाऊपन में हमें कई सुधार किए हैं और आईसीवी ग्राहक इसे खूब पसंद करेंगे। यह दो नए ट्रक्स तेजी से बढ़ते हुए विभाग की लंबी दूरी के लिए ज्यादा अपटाइम की मांग पूरी करने में सक्षम हैं। बॉस एलई और एलएक्स के साथ 4 साल, 4 लाख किमी यात्रा तक की वारंटी दी जाती है जो आगे 6 सालों तक बढ़ायी जा सकती है। साथ ही कंपनी 4 घंटों में प्रतिसाद और 48 घंटों में रिस्टोरेशन का वचन दे रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More