जमशेदपुर।
शहर के राम मंदिर के प्रांगण में 3 फरवरी से 25वां एशियाई ज्योतिष सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। इस सम्मेलन में देश विदेश के लगभग 300 ज्योतिष भाग लेंगे। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। इस संबंध में तुलसी भवन मैं ज्योतिष शिक्षण संस्थान के संस्थापक प्रोफ़ेसर एस के शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने कहा की 3 फरवरी से शुरू होकर 5 फरवरी तक यह सम्मेलन चलेगा। इसमें विदेश जैसे श्रीलंका बांग्लादेश, नेपाल ,इटली ,ऑस्ट्रेलिया से कुल मिलाकर लगभग 35 ज्योतिष आएंगे। इसके अलावे देश के कोने कोने से 200 से भी अधिक ज्योतिष इस सम्मेलन में भाग लेंगे। उन्होंने कहा 3 दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में 4 फरवरी को निशुल्क ज्योतिष परामर्श भी दिया जाएगा। पहले यह निशुल्क सेवा 3 दिन होता था। लेकिन इस बार समयाभाव के कारण एक ही दिन ज्योतिषों के द्वारा आम लोगों के लिए निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। ज्योतिष सम्मेलन का उद्घाटन श्री रमेश कुमार अग्रवाल के द्वारा किया जाएगा। जबकि मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर ओम प्रकाश पांडे इसरो के साइंटिस्ट शामिल होंगे। इसके अलावा महर्षि डॉ मोहम्मद अंशुल हक हक चेयरमैन एशियन एस्ट्रोलोर्जस कांग्रेस, केजर एस्ट्रोलॉजी एजुकेशन के चेयरमैन डॉक्टर तपन राय, एशियन एस्ट्रोलॉजी के चेयरमैन महर्षि डॉक्टर बीबी भरद्वाज आई एम सरकार और संजय कुमार कार होंगे शाम को इसरो के साइंटिस्ट डॉ ओमप्रकाश पांडे के द्वारा लेक्चर दिया जाएगा ।
नोटबंदी का भी असर
ज्योतिष प्रोफेसर sk शास्त्री ने कहा कि नोट बंदी के कारण विदेश से आने वाले ज्योतिष इस बार सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे. वही विदेशों में इस बात जानकारी है कि भारत की इंटरनल स्थिति ठीक नहीं है कहीं ना कहीं प्रतिदिन घटना हो रहा है। इस कारण कई ज्योतिष नहीं आ रहे हैं। जहां पहले 100 से अधिक विदेश से आते थे आज मात्र अभी तक 30 लोगों का ही कंफर्मेशन मिला है.।
Comments are closed.