
प्रेम पसंग में मारे जाने का है संदेह
संवाददाता,जमशेदपुर,5 अगस्त।
सुन्दर नगर नीलडूगरी निवासी टेम्पो चालक 32 वर्षीय सालकू चक्की की अपराधियों ने हत्या कर शव तूरामडीह कॉलोनी के मुरम वाली सड़क किनारे फेक दिया। हत्या को दुघर्टना का रुप देने के लिये शव के उपर उसके टेम्पो उलट कर रख दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी मंजु चक्की के बयान पर पडोसी घसीया राम के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य छुपाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मंजु चक्की ने पुलिस को बताया है कि उसके पडोस के घसीया राम के साथ पति का बहुत अच्छे संबंध थे,दोनों एक दूसरे के घर आते जाते थे। इस बीच घसीया राम को संदेह हुआ कि उसकी पत्नी के साथ सालकू का अवैध संबंध है जिसके कारण उसने दो दिन पहले सालकू को जान मारने की धमकी दी।रविवार की दोपहर उसके पति उसे बेगबील से यात्री लेकर स्टेशन पहूचाने की बात कह कर निकला,उसके बाद उसका शव तुरामडीह कॉलोनी के पास सड़क किनारे टेम्पो के नीचे से बरामद हुआ। उसका सिर पत्थर से कुचला हुआ था। इस सूचना के बाद पुलिस ने घसीया राम के घर पर छापेमारी की,लेकिन वह घर पर नहीं मिला। वह घर छोड कर भाग निकला है।
वही अपराधी की गिरफ्फतारी को लेकर ग्रामीणो ने थाना के समीप सङक जाम कर दिया ग्रामीण का आरोप है कि पुलिस इस केस को दुर्घटना मान कर बदल रही है जबकि यह हत्या है ।इस, बात से गुस्साये ग्रामीणो ने सङक जाम कर दिया और थाना परिसर मे जाकर जमकर तोडफोड की थाना मे ऱखे टेबुल ,कुर्सियो को दी और इस दौरान पुलिस गाङियो सहीत कई गाङियो के शीशे भी तोङ डाले गए।फिलहाल स्थिती गंभीरता को देखते हुए जिले के ग्रामीण एसपी शैलेन्द्र कुमार सिहां के अलावे एसडीओ प्रेमरंजन भी घटनास्थल पहुंच गए है।
Comments are closed.