रवि कुमार झा,जमशेदपुर,.23 जुलाई
जमशेदपुर का एक मात्र सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल के दुर्दशा को ठीक करने को लेकर आप अब अंदोलन करेगी इस मामले को लेकर आप ने जमशेदपुर के उपायुक्त को ज्ञापन सौपा ।ज्ञापन के माध्यम के कहा गया है कि एमजीएम अस्पताल में जमशेदपुर के नही बल्की कोल्हान सहीत ओङीसा और बंगाल के लोग भी इस प निर्भर है। लेकिन इस अस्पताल की हालत दिन पर दिन खराब होते जा रही है। अस्पताल में अधीक्षक से लेकर डाक्टर और दवाई की पुरी कमी है। वही कॉलेज प्रबधन के उदासीनता के कारण एमजीएम मेडिकल कॉलेज की सीटो की संख्या में 50 सीटो की संख्या की कटौती कर दी गई है।आप पार्टी के लोगो ने अस्पताल के डाक्टर सरकारी काम कम प्राईवेट प्रैक्ट्रीस से अधिक कर रहे है।
आप पार्टी ने मांग की सरकारी डाक्टरो को प्राईवेट प्रैक्टिस बंद कराया जाए। अस्पताल परिसर के अंदर बाहर की सफाई व्यवस्था नियमीत हो । अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मरीज को ड्रेस दिया जाए ताकि लोगो को मरीज के पहचाने में दिक्कत न हो सके।और हर जगह फिल्टर की व्यवस्था हो ताकि स्वच्छ पानी मिल सके ।
अगर इस मामलेको लेकर जिला प्रशासन जल्द ही कोई काऱवाई नही करती है तो आप पार्टी इस मामले को लेकर जोरदार अंदोलन करेगी।
