सुशील अग्रवाल ,जमशेदपुर ( जादूगोड़ा) 30 जुलाई
जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना में आज एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है और इसके साथ ही जादूगोड़ा पुलिस का बर्बर और दोहरा चेहरा भी सामने आया है जहां एक और जादूगोड़ा मे अपराधियो को पकड़ने मे पुलिस नाकाम है और कई वारंटी खुलेआम घूम रहे है करोड़ो के ठगी के शिकार पुलिस के गिरफ़त से बाहर है वहीं शुक्रवार रात 12 बजे एक 12 वर्षीय बच्चे शिवचरण दास को मोबाइल चोरी के आरोप मे जादूगोड़ा पुलिस ने उलटा लटका कर लाठी डंडा से जमकर पिटाई किया उसके बाद शनिवार को भी बच्चे की लाठी से पिटाई की गयी और छोड़ दिया गया ।
बच्चे के पिता अनिल गोप ने बताया की झूठा मामला मे मेरे बेटे को शुक्रवार रात को मेरे घर से जादूगोड़ा पुलिस उठा कर ले गयी और थाना मे ले जाकर उल्टा लटकाकर बुरी तरह पिटाई किया मैंने पुलिस से बहुत आग्रह किया लेकिन मेरे बेटे को नहीं छोड़ा शनिवार को भी मेरे बेटे की पिटाई की और उसे छोड़ने के लिए थाना मे मौजूद अधिकारी ने दो हज़ार रूपया की मांग की और एक आवेदन बना दिया और कहा की पैसा ला दो नहीं तो दोबारा तुमलोग बाप बेटा को अंदर जेल भेजवा देगें।
शिवचरण दास ने बताया की उसे चोरी से कोई लेना देना नहीं है और वह आदित्यपुर मे काम करता है पुलिस ने उसे उल्टा लटका कर डंडों से पिटाई की उसे पेट और पैर मे डंडों से मारा जिसके कारण पूरा बदन दर्द कर रहा है उसने बताया की पहले रात को और दूसरे दिन सुबह को मारा ।
जादूगोड़ा के ,प्रभारी थाना प्रभारी बानेश्वर भगत ने बताया की गुप्ता स्टोर मे गणेश महाली और शिवचरण दास चोरी करने का आरोप है। दोनो बच्चो को पुछताछ के लिए थाना लाया गया था कागज बनाने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया है और मारपीट का आरोप से इंकार किया ।
Comments are closed.