महिला शशक्तिकरण को यूसिल की अनोखी पहल महिला जनप्रतिनिधियो को भी दी जा रही कंप्यूटर शिक्षा

55

 

संतोष अग्रवाल, जादूगोड़ा ,06 जुलाई

वैसे तो पूरे देश मे महिला शशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम चलाये जा रहे है एवं रोजगार दिलाने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीकी प्रशिक्षण दिये जा रहे है जिससे की महिलाए भी पुरुष के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल सके परंतु जादूगोड़ा यूसिल कंपनी के सीएमडी दिवाकर आचार्या द्वारा हमेशा से ही महिलाओ को शशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिलवा कर उन्हे रोजगार का साधन उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाता रहा है एवं यूसिल के सीएमडी के दिशा निर्देश पर ही यूसिल द्वारा उत्तरी इंचड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों एवं लगभग 40 महिलाओ को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है इसका मुख्य उदेश्य यह है की जनप्रतिनिधि भी कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर पंचायत की जानकारी को अच्छी तरह समझ सके एवं आधिनिकता के दौर मे पंचायत को जोड़ सके ।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो मे मुसाबनी प्रखण्ड के उत्तरी इंचड़ा पंचायत की मुखिया रेखा उरांव ने कहा की यूसिल द्वारा हमे कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है उससे कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर पंचायत की जानकारी हांसील करने मे सुविधा होगी एवं पंचायत को आधुनिक एवं रोजगार उन्मुक बनाने मे सुविधा होगी , इसके लिए यूसिल ध्न्यवायद का पात्र है ।

वार्ड सदस्या विना देवी ने कहा की यूसिल द्वारा महिला जनप्रतिनिधियों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा  दिया जा रहा है उससे हमे आधुनिक जानकारी प्राप्त करने मे सुविधा होगी इससे हमे पंचायत के लोगो को सही जानकारी देने मे सुविधा होगी और रोजगार भी उपलब्ध होगी एवं यह यूसिल का एक अच्छा पहल है ।

वहीं यूसिल के सीएसआर अधिकारी कान्द्रा माहली का कहना है की आधुनिकता के दौर मे महिलाओ के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण जरूरी है इससे जनप्रतिनिधियों को पंचायत के काम मे आसानी होगी एवं रोजगार की संभावना बनेगी ।

यूसिल द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लगभग 40 महिलाओ को कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा जादूगोड़ा के इंचड़ा स्थित केंद्र मे दिया जा रहा है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More