
संवाददाता, जमशेदपुर, 09 अप्रैल
जमशेदपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विदुत वरण महतो ने पोटका प्रखंड के आसनबनी गाँव का तूफानी रोड शो पोटका की विधायक मेनका सरदार के साथ चुनाव प्रचार के लिए किया एवं इस दौरान उन्होंने कहा की वर्तमान सांसद डॉ अजय कुमार जब जमशेदपुर के एसपी थे तो उन्होंने कई इनकाउंटर किया एवं इसी दौरान मानवाधिकार के डर से वे एसपी पद छोड़कर राजनीति में आए है एवं वह नौटंकी बाज प्रत्याशी है ,
एवं उन्होंने ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में वोट कर भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का अपील किया इस दौरान उन्होंने आसनबनी , बिरग्राम , कोकदा , आदि गांवों का तूफानी दौरा किया उनके साथ उत्तम भकत , हलधर दास , संजीव भकत , कृष्णा महाकुड़ , प्रदीप शाडंगी , रतन महतो , अशोक विश्वकर्मा,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ,
Comments are closed.