
संवाददाता.जमशेदपुर, 1 जुन

जमशेदपुर के जादूगोड़ा दयाल मार्किट थाना क्वाटर के सामने तेज़ रफ़्तार से बाइक चला रहे गुड्डू भक्त ने कालोनी निवासी की बाइक में जबरदस्त टक्कर दी जिससे कालोनी निवासी को गंभीर चोट आई एवं इस दुर्घटना में गुड्डू भक्त और उसका साथी राजकुमार यादव भी घायल हो गया , जिसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से तीनो को अस्पताल पहुंचाया जहा डॉक्टर ने तीनो का प्राथमिक उपचार किया . जादूगोड़ा थाना ने अस्पताल जाकर मामले की जानकारी लिया . गुड्डू भक्त का बाइक नंबर jh05ah-8332 है
Comments are closed.