
संवाददाता,जमशेदपुर,30 मई
जादूगोड़ा यूसिल कालोनी स्थित शिवमंदिर प्रांगण मे गुरुवार सुबह 8 बजे यूसिल के डीटी एसके श्रीवास्तव द्वारा 9 दिवशीय शतचंडी यज्ञ का विधि – विधान से उदघाटन किया गया जिसमे जादूगोड़ा क्षेत्र के सेकड़ों महिलाओ ने जादूगोड़ा डेम से कलश यात्रा प्रारम्भ कर कालोनी यज्ञ स्थल तक भव्य रूप से हरेराम हरेकृष्ण की गूंज के साथ भजन कीर्तन करते हुए जुलूस के रूप मे पहुंचे एवं जुलूस मे भारी भीड़ एवं विशेष आकर्षण के रूप मे सजावट के साथ दो घोड़ा जुलूस मे शामिल हुए , कलश यात्रा मंदिर पहुँचने के बाद महिलाओ द्वारा यज्ञ स्थली का परिक्रमा किया गया एवं उसके उपरांत महिलाओ को शर्बत एवं भंडारा के रूप मे भोजन की व्यवस्था आयोजको ने किया ,

जुलूस मे कमेटी के सदस्यो के अलावा भारी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित हुए एवं जल यात्रा को सफल बनाने मे यूसिल के अधिकारी महेश्वर तिवारी का अहम योगदान रहा है ।
एवं कलश यात्रा के बाद विष्णु मंच का पूजन किया गया जो क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा विनय दास बाबा जी का आशन होगा जहां प्रत्येक दिन बाबा जी भक्तो को आशीर्वाद देंगे एवं साथ ही जादूगोड़ा मंदिर के पुजारी जेकेश्वर पंडित उपस्थित रहेंगे ।एवं काशी से आए हुए विद्वान पंडितो द्वारा पंचांग पूजन किया गया एवं नंदी श्राप विधि पूजन किया गया , इस पूजन के बाद ही यज्ञ स्थल पर भक्तो द्वारा प्रवेश किया गया ,
यज्ञ स्थल पर माँ दुर्गा के 9 रूपो का मूर्ति का स्थापना किया गया है ।एवं राम जानकी मंदिर मे मूर्ति स्थापना हेतु मूर्ति पूजन भी किया जाएगा ।
यह यज्ञ 29 मई से 6 जून तक किया जाएगा , प्रत्येक दिन संध्या 6 बजे से भागवत कथा का आयोजन काशी के प्रसिद्ध विद्वान डॉ पुंडरिक शास्त्री जी महाराज कथा वाचक के रूप मे होंगे ,
इस यज्ञ को सफल बनाने मे शिवशकती संघ जादूगोड़ा एवं समस्त जादूगोड़ा नगर वासी गण शामिल है ।
30 मई से सुबह 6 बजे सप्तसती पाठ , अन्ना धिवास , फलाधिवास , हवन आरती एवं संध्या 6 बजे भागवत कथा का आयोजन होगा ।
Comments are closed.