संवाददाता,जमशेदपुर,03 मई
जादूगोड़ा के यूसिल कालोनी सामुदायिक भवन मे यूसिल जादूगोड़ा के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को वीवीडीए के सहयोग से किया गया रक्तदान सिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि यूसिल अस्पताल के सीएमओ डॉ उत्तम कुमार मांझी ने किया उन्होने कहा की रक्तदान महादान है लोगो को बढ़ चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए क्योंकि इसका विकल्प और कुछ नहीं है और रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है ,और रक्तदान के बाद शरीर अपने आप रिकवरी कर लेता है ,लोगो मे यह गलत भ्रांति है की रक्तदान से कोई नुकसान होता है , रक्तदान सिविर मे बड़ी संख्या मे यूसिल के कर्मचारियो एवं लोगो ने बढ़ चाड कर रक्तदान किया , सिविर मे कुल 136 यूनिट रक्त संग्रह किया गया , मौके पर यूसिल के सीएसआर अधिकारी पीके नायक , टीके कर्मकार , नेहरू मांझी , मन्मथ गोप , ईश्वर सोरेन , बीबी दे , सहित बड़ी संख्या मे यूसिल कर्मी मौजूद थे ।
Next Post
Comments are closed.