वन विभाग के आदेश के बिना कट गए सेकडों पेड़ आरटीआई ने मचाई खलबली आनन- फानन में हुआ काम बंद सोनू कालिंदी के आरटीआई से हुआ खुलासा
सतोष अग्रवाल,जमशेदपुर,07 अप्रेल
पोटका प्रखंड के भाटिन पंचायत के झरिया मौजा में स्वर्ण रेखा परियोजना के अंतर्गत नहर निर्माण का कार्य किया किया जा रहा है एवं नहर निर्माण वन भूमि में किया जा रहा है ,नहर निर्माण के लिए सेकडों की संख्या में छोटे बड़े वृक्षों को काटा गया है ,
सामाजिक सह आरटीआई कार्यकर्ता सोनू कालिंदी ने सूचना अधिकार के तहत डीएफओ पर्वी सिंहभूम से इस संबंध में जानकारी माँगा जिसके बाद पुरे वन विभाग में खलबली मच गयी और आनन् फानन में नहर निर्माण का काम बंद करवा दिया गया ,
सोनू के आरटीआई के जवाब में वन विभाग की और से लिखित दिया गया है की भाटिन पंचायत के झरिया मौजा में नहर निर्माण से सम्बंधित कोई आदेश वन विभाग से निर्गत नहीं हुआ है एवं वर्तमान में नहर निर्माण कार्य बंद करवाते हुए दोषियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया गया है ,
सोनू कालिंदी ने इस संबंध में बताया की सेकडों की संख्या में वृक्षों को काटकर प्रयावरण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है , और बिना आदेश के वन भूमि में इतना किलोमीटर काम कैसे हो गया इस संबंध में भी उन्होंने सूचना अधिकार के तहत डीएफओ से जवाब माँगा है ,
इस संबंध में नहर निर्माण करा रहे मंगोतियाँ कंपनी के ठेकेदार लड्डू मंगोतिया ने बताया की अभी दूसरी साईट में काम हो रहा है इसी कारण इधर का काम रोका गया है ,
राखा वन क्षेत्र के वनपाल समीर अधिकारी ने बताया की ठेकेदार से नहर निर्माण के संबंध में कागजातों की मांग की गयी थी लेकिन उन्होंने अभी तक कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया है जिसके कारण काम रोक दिया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है ,
इस संबंध में भाटिन पंचायत के मुखिया खेलाराम मुर्मू ने बताया की झरिया मौजा में बड़ी संख्या में पदों को काटकर प्रयावरण को नुक्सान पहुंचाया है और वो भी बिना किसी आदेश के उन्होंने कहा की प्रयावरण को नुक्सान पहुंचाने वालो पर कड़ी कार्विया की जानी चाहिए और चुनाव के बड़ा पंचायत स्तर पर भी बैठक कर इस संबंध में कारवाई की जायेगी ,
Comments are closed.