सतोष अग्रावाल,जमशेदपुर,19 अप्रैल
जादूगोड़ा में यूसिल द्वारा अपने कर्मचारियों एवं अन्य कामो में पानी के उपयोग के लिए जादूगोड़ा बराज बनाया गया है ,इस बराज के बगल में बहुत बड़ा तालाब बनाया गया है जिसमे गर्मी के दिनों में पानी की कमी को पूरा करने के लिए पानी का स्टोक किया जाता है लेकिन पिछले चार – पांच वर्षों से यहाँ सफाई नहीं किया गया है जिसके कारण इस जगह का पानी इस्तेमाल में नहीं लाया जा रहा है , सफाई के अभाव में यहाँ का पानी पूरी तरह से गंदा और दूषित हो चुका है ,और इस पानी से दुर्गन्ध आ रहा है ,
इस संबंध में यूसिल के अधिकारी सीएच शर्मा ने बताया की यूसिल द्वारा यहाँ हमेशा साफ़ सफाई करवाया जाता था लेकिन इस जमीन में नौकरी की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में केस दर्ज किया गया है इसी वजह से पिछले कई वर्षों से यहाँ सफाई नहीं करवाया गया है , और इस जमीन को लेकर किसी को नौकरी देना संभव नहीं है हमने पहले ही जितने लोगो को नौकरी देना था दे दिया है ,
ग्रामीण एवं उच्च न्यायालय में केस दर्ज करवाने वाले लोगो में से एक दुर्गा चरण सोरेन ने बताया की हमारे जमीन में बने इस बराज को बने हुए कई दशक हो गए है लेकिन हमें अभी तक नौकरी नहीं दिया गया है इसी कारण से हमने उच्च न्यायालय में २०१० में मामला दर्ज करवाया है ,
वहीँ इस संबंध में यूसिल के सुमु यूनियन के महासचिव प्रदीप कुमार भकत ने बताया की यूसिल प्रबंधन किसी चीज में गंभीर नहीं है जिसका उदहारण जादूगोड़ा का यह बराज है ,
Comments are closed.