जमशेदपुर।
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर स्थित आवास पर दीपोत्सव मनाया गया। दीपोत्सव के उपलक्ष्य में विधायक सरयू राय व उनके भतीजे आशुतोष राय ने पंडित बिनोद पांडेय ने भगवान राम की तस्वीर पर विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई व आरती एवं हनुमान चालीसा के पाठ के साथ पूजा सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर विधायक श्री राय ने कहा कि भगवान श्री राम जब 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे तो पूरे अयोध्या में दीपोत्सव मनाया गया था। उसी प्रकार आज पूरे देश में हिन्दू समाज के लोग दीपोत्सव मना रहे हैं। यह एक ऐतिहासिक पल है। सम्पूर्ण हिन्दू समाज में खुशी की लहर है। इस पल को यादगार बनाने के लिए मेरे आवास पर भी दीपोत्सव व पूजन का आयोजन किया गया। भारतीय जनता मोर्चा के प्रदेश के स्तर पर भी इसे लेकर काफी उत्साह है और पूरे प्रदेश भर में हनुमान चालीसा और दिप प्रज्ज्वलित किया गया
Comments are closed.