
संवाददाता,जमशेदपुर, 23 मई,

टाटा स्टील के एपेक्स सेफ्टी स्टैंडर्ड कमिटी ऐंड कांटैक्टर्स सेफ्टी मैनेजमेंट सब-कमिटी ने 22 मई को स्टीलेनिमय हॉल में वेंडर्स पार्टनर मीट का आयोजन किया। इसमें मुख्य रूप से कमतर गुणवात्ता वाले निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की डिलीवरी पर चर्चा की गयी। श्री सुरेश कुमार, वीपी, एससी व चेयरमैन, एपेक्स सेफ्टी स्टैंडर्ड ऐंड कांटैक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट ने प्रतिभागी वेंडर्स से आगे इसका ध्यान रखने और टाटा स्टील के मूल मंत्रों को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की इच्छाशक्ति उसके हुनर को निखारने में सहायता करती है। उन्होंने ’मेंटरिंग’ की अवधारणा के आधार पर कंपनी में नयी प्रतिभाओं को सामने लाने के विचार का भी समर्थन किया। श्री कुमार ने कहा कि शून्य दुर्घटना हासिल की जा सकती है, बशर्ते कि केवल चर्चा न कर, समस्याओं का समाधान भी किया जाय। ध्यान रहे कि सुरक्षित कार्यस्थल व्यापार की सफलता के साथ-साथ उत्पादन को भी बढाता है। श्री जे पी सिंह, चैम्पियन, कांट्रैक्ट सेफ्टी मैनेजमेंट, एपेक्स सेफ्टी स्टैंडर्ड तथा कांटैªक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हालांकि नियमित रूप से पर्याप्त सावधानियां बरती जाती हैं, फिर भी एपेक्स सेफ्टी स्टैंडर्ड तथा कांटैªक्टर सेफ्टी मैनेजमेंट सब-कमिटी ने पाया है कि सुरक्षा नीतियों और इसके कार्यान्वयन के बीच दूरी है, जिसके कारण विभिन्न कार्य स्थलों में दुर्घटनायें हुई हैं। इसलिए कुछ खास सुरक्षा मुद्दो जैसे पीपीई से
संबंधित अनुशंसाओं और समस्याओं को इस वेंडर्स मीट में चर्चा के लिए शामिल किया गया है, ताकि परस्पर संवादहीनता को दूर किया जा सके।
Comments are closed.