जादूगोड़ा के एएसआई पर विधवा महिला ने अनैतिक कार्य करने के लिए प्रेरित करने का लगाया आरोप

467

संतोष अग्रवाल,जमशेदपुर,12 मई

एक तरफ पुलिस विभाग सोशल पुलिसिग के तहत अपने बड़े सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है वहीं दूसरी और सामाजिक आचरण के मामले मे पुलिस का पक्ष तमाम मर्यादाओ को ताक पर रखता नजर आ रहा है , ऐसा ही एक मामला जादूगोड़ा थाना मे प्रकाश में आया है। यहाँ एक विधवा माँ को उसके नाबालिग बच्चे को जेल से छुड़ाने के एवज़ मे थाना के सहायक अवर निरीक्षक उसे अनैतिक काम करने को विवश कर रहा है , जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कोकदा निवाशी कल्याणी भकत ने बताया की उसके एकलोते 14 वर्षीय बेटे राकेश भकत को बाइक चोरी के इल्ज़ाम मे जादूगोड़ा पुलिस ने एक महिना पहले गिरफ्तार किया और मेरे बेटे की गिरफ्तारी के गम मे मेरे पति की मौत गिरफ्तारी के दो दिन बाद हो गयी , बेटे को छुड़ाने के नाम पर जादूगोड़ा पुलिस के छोटा बाबू दुर्गानन्द ठाकुर उसके साथ ऐसा बरताव करेगा उसने सपने मे भी नहीं सोचा था , मामले की गंभीरता को देखते हुए कल्याणी ने एएसआई के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है उसने एएसआई के कारनामे को आरक्षी उप- महानिरीक्षक कोल्हान , वरीय आरक्षी अधीक्षक जमशेदपुर , डीएसपी मुसाबनी , एवं जादूगोड़ा थाना प्रभारी को रजिस्ट्री के माध्यम से एएसआई पर कारवाई के लिए आवेदन दिया है , आवेदन पर उसने लिखा है की मेरा एकलोता बेटा को जादूगोड़ा थाना के एएसआई ठाकुर ने गिरफ्तार किया उसने मुझे बेटे को छुड़ाने की बात कहकर फोन कर अपने घर जादूगोड़ा थाना में स्थित क्वाटर में बुलाया और जब मै उसके घर पहुंची तो उसने मुझे घर के अंदर बुलाकर अंदर से छिटकिनी बंद कर दिया और मुझे कहाँ की तुम्हारे बेटे को छुड़वा दूंगा लेकिन तुम्हें जब तक केस चलेगा मेरे घर पर आना होगा और मेरे साथ सोना होगा और बहुत सी ऐसी बात कही जो मे आपको नहीं बता सकती मे बहुत मुश्किल से किसी तरह इज्ज़त बचाते जादूगोड़ा के एएसआई पर विधवा महिला ने अनैतिक कार्य करने के लिए प्रेरित करने का लगाया आरोप संतोष अग्रवाल,जमशेदपुर,12 मई एक तरफ पुलिस विभाग सोशल पुलिसिग के तहत अपने बड़े सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है वहीं दूसरी और सामाजिक आचरण के मामले मे पुलिस का पक्ष तमाम मर्यादाओ को ताक पर रखता नजर आ रहा है , ऐसा ही एक मामला जादूगोड़ा थाना मे प्रकाश में आया है। यहाँ एक विधवा माँ को उसके नाबालिग बच्चे को जेल से छुड़ाने के एवज़ मे थाना के सहायक अवर निरीक्षक उसे अनैतिक काम करने को विवश कर रहा है , जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कोकदा निवाशी कल्याणी भकत ने बताया की उसके एकलोते 14 वर्षीय बेटे राकेश भकत को बाइक चोरी के इल्ज़ाम मे जादूगोड़ा पुलिस ने एक महिना पहले गिरफ्तार किया और मेरे बेटे की गिरफ्तारी के गम मे मेरे पति की मौत गिरफ्तारी के दो दिन बाद हो गयी , बेटे को छुड़ाने के नाम पर जादूगोड़ा पुलिस के छोटा बाबू दुर्गानन्द ठाकुर उसके साथ ऐसा बरताव करेगा उसने सपने मे भी नहीं सोचा था , मामले की गंभीरता को देखते हुए कल्याणी ने एएसआई के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है उसने एएसआई के कारनामे को आरक्षी उप- महानिरीक्षक कोल्हान , वरीय आरक्षी अधीक्षक जमशेदपुर , डीएसपी मुसाबनी , एवं जादूगोड़ा थाना प्रभारी को रजिस्ट्री के माध्यम से एएसआई पर कारवाई के लिए आवेदन दिया है , आवेदन पर उसने लिखा है की मेरा एकलोता बेटा को जादूगोड़ा थाना के एएसआई ठाकुर ने गिरफ्तार किया उसने मुझे बेटे को छुड़ाने की बात कहकर फोन कर अपने घर जादूगोड़ा थाना में स्थित क्वाटर में बुलाया और जब मै उसके घर पहुंची तो उसने मुझे घर के अंदर बुलाकर अंदर से छिटकिनी बंद कर दिया और मुझे कहाँ की तुम्हारे बेटे को छुड़वा दूंगा लेकिन तुम्हें जब तक केस चलेगा मेरे घर पर आना होगा और मेरे साथ सोना होगा और बहुत सी ऐसी बात कही जो मे आपको नहीं बता सकती मे बहुत मुश्किल से किसी तरह इज्ज़त बचाते हुए घर से बाहर निकली अतः इस संबंध मे उचित कारवाई की जाए । संभावित रूप से जादूगोड़ा थाना सूबे का पहला थाना होगा जहां के एएसआई पर एक स्थानीय महिला ने चरित्र हनन की शिकायत उसी के थाने मे लिखित रूप से भेजी है , इस महिला को स्थानीय सामाजिक संगठनो का भी सहयोग मिल रहा है झारखंड एगेंस्ट करप्शन ने महिला के समर्थन मे आगे आने का निर्णय लिया है क्रपशन के जिला संयोजक सह जमशेदपुर प्रभारी रामनाथ रॉय ने कहा की आरोपी एएसआई पर कड़ी कारवाई होनी चाहिए वे इस मसले पर कल्याणी के साथ है । हुए घर से बाहर निकली अतः इस संबंध मे उचित कारवाई की जाए । संभावित रूप से जादूगोड़ा थाना सूबे का पहला थाना होगा जहां के एएसआई पर एक स्थानीय महिला ने चरित्र हनन की शिकायत उसी के थाने मे लिखित रूप से भेजी है , इस महिला को स्थानीय सामाजिक संगठनो का भी सहयोग मिल रहा है झारखंड एगेंस्ट करप्शन ने महिला के समर्थन मे आगे आने का निर्णय लिया है क्रपशन के जिला संयोजक सह जमशेदपुर प्रभारी रामनाथ रॉय ने कहा की आरोपी एएसआई पर कड़ी कारवाई होनी चाहिए वे इस मसले पर कल्याणी के साथ है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More