
गठबंधन में चुनाव लडेगें-मुख्यमंत्री,

संवाददाता,जमशेदपुर,8अगस्त।
जिस गठबंधन के साथ सरकार चला रहे है। उसी गठबंधन के साथ अगामी विधान सभा चुनाव लडेगा। यह बाते मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन ने उलियान स्थित स्व. निर्मल महतो के शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्वाजलि सभा के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।उन्होने पश्छिम बंगाल सरकार के द्वारा आलू के आवक पर रोक लगाये जाने के संबंध में कहाकि बंगाल सरकार ने पहले भी 25 जून को आलू रोका था,उसी आदेश को पुनः रिव्यु किया है। झारखंड सरकार ने बंगाल के मुख्य मंत्री को पत्र लिखा था जिसके बाद स्थिति समान्य हो गया था। अब भी सरकार पूरे स्थिति पर नजर रखे हुये हैं इसके लिये अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। वे वापस जाकर पूरे मामले की समिक्षा करेगे।
उन्होने कहाकि प्रदेश में इस राज्य का समाजसेवी के रुप में निर्मल महतो ने अपना पूरा जीवन बीता दिया। अलग राज्य के इतिहास की लडाई का अहम गवाह रहे। उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहा। यहां के गरीब गुरुवा के अधिकार दिलाये।ऐसे शहीद को नमन करने आये है।उनके साथ स्टेरिंग कमेटी के चैयर मैन शिवू सोरेन,विधायक बन्ना गुप्त,रामदास सोरेन,पुर्व संसाद शलेन्द्र महतो सहित अनेक नेता मौजूद थे। उन्होने निर्मल महतो के समाधी स्थल पर पुष्प अर्पित किये और स्व.सुधीर महतो की पत्नी सवीता महतो से अलग से बंद कमरे में बात की।उससे पुर्व मुख्य मंत्री ने स्व.निर्मल महतो के शहादत स्थल चमरिया गेस्ट हाउस पर जाकर उनके प्रतिमा पर पुष्प चढाये।
खेलाडियों मुख्य मंत्री को नौकरी के लिये आवेदन दिया
स्व.निर्मल महतो के शहादत स्थल चमरिया गेस्ट हाउस के पास नेशनल में गोल्डमेडल प्राप्त करने वाली आर्चर तुलसी हेम्ब्रम,ब्राउच मेडल धारी जयालक्ष्ममी नागोरी और गोल्डमेडलिस्ट सुरेन्द्र सिंह ने मुख्य मंत्री को ज्ञापन सौंप कर सरकारी नौकरी की मांग की। उन्होंने मुख्य मंत्री को दिये अपने आवेदन में अपने संबंध में सारी जानकारी दी हैं साथ ही मुख्य मंत्री से गुहार लगायी है कि उनके योज्ञता के अनुसार जल्द से सरकारी नौकरी दिया जाये।
शहीद का दर्जा देने के लिये लगे नारे
स्व.निर्मल महतो के शहादत स्थल चमरिया गेस्ट हाउस के पास झारखंड मूलवासी अधिकार मंच के लोगों ने स्व. निर्मल महतो को शहिद का दर्जा देने के लिये नारे लगाये। उस समय मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन स्व. निर्मल महतो के प्रतिमा पर माला अर्पण कर रहे थे।वहीं माला अर्पण करने वालों में पूर्व सांसद सुमन महतो,आभा महतो,पुर्व विधायक दुलाल भुईया,झामुमो जिलाध्यक्ष रमेष हांसदा,केन्द्रीय नेता प्रमोद लाल और स्व. सुधीर महतो की पत्नी सवीता महतो,मोहन कर्मकार,लाटू महतो,काबलू महतो, आजसू नेता आस्तीक महतो,सुनील महतो उर्फ मिता सहित दर्जनों नेताओं ने पुस्प चढाये।
मातमी माहौल में शहादत दिवस मना
सुधीर महतो के अकास्मीक निधन के कारण स्व.निर्मल महतो का शहादत दिवस मातमी महौल में मना।उलियान में श्रद्वांजलि देने आये लोगों में उत्साह की कमी दिखी। जब सुधीर महतो जिन्दा थे तब इसी उलियान मैदान में बहुत चहल पहल और अनेकों कार्यक्रम का आयोजन होता था।बारीस को देखते हुये इस बार एक मात्र पंडाल बनाया गया था वह भी खाली था।