संवाददाता,जमशेदपुर,10 मई
जादूगोड़ा क्षेत्र के आसनबनी कॉलेज मे बारहवीं के परीक्षा मे उदय कुमार भकत ने साइंस मे 340 अंक ( 68%) लाकर प्रथम स्थान हंसिल किया है एवं सुखलाल मार्डी ने 352 अंक ( 70 % ) लाकर कॉमर्स मे प्रथम स्थान हंसिल किया है ।
उदय कुमार भकत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिताजी प्रवीर भकत एवं माता प्रभावती भकत को देते हुए बताया की वो आगे जाकर इंजीनियर बनना चाहता है , उसने कहा की वो रोजाना 3 घंटे पढ़ाई करता था , और सफलता के लिए ध्यान लगाकर पढ़ाई की बात कही ।
आसनबनी मे साइंस के टॉपर इस प्रकार है ……. पहला उदय कुमार भकत 340 अंक , दूसरा स्थान रीता कुमारी 336 अंक , तीसरा स्थान पंकज कुमार 332 अंक , चौथा स्थान नरेंद्र नाथ तिवारी 330 अंक , पाँचवा स्थान विजय कुमार 327 अंक कुल मिलाकर 16 छात्रो ने साइंस मे प्रथम स्थान हांसील किया ,
वहीं कॉमर्स मे प्रथम स्थान सुखलाल मार्डी 352 अंक , दूसरा स्थान रवि कुमार 342 अंक एवं संजीव कुमार 320 अंक और चौथा स्थान शालिनी कुमारी 300 अंक रहा कुल चार छात्रो ने प्रथम स्थान हांसील किया ।
Comments are closed.