अभाविप का अनशन खत्म, होम्योपैथी कॉलेज में सोमवार से होगी पढाई

0 270
AD POST

 

AD POST

रवि कुमार झा.जमशेदपुर,05 जुलाई

सिंहभूम होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज में सोमवार से पढाई शुरु हो जायेगी और प्राचार्य कुलवंत सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच कर नतीजों को सार्वजनिक किया जायेगा। यह फैसला आज उपायुक्त कार्यालय में सम्पन्न बैठक में लिया गया। बैठक में अभाविप नेताओं के साथ साथ सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक रघुवर दास और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थें। चार महीने से कॉलेज में पढाई ठप्प थी, पढाई शरु कराने की मांग को लेकर अभाविप कार्यकर्ता और कॉलेज के छात्र आन्दोलन रत थे। आज छठे दिन क्रमिक अनशन था और इसी बीच प्रशासनिक दखल के बाद अनशन टूटा। सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक रघुवर दास ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इससे पहले उपायुक्त कार्यालय में हुई बैठक में कॉलेज में सुचारू रूप से काम् काज देखभाल के लिए चार सदस्यीय कमिटी के गठन का भी निर्णय लिया गया और अभाविप सदस्यों की मांग पर भरोसा दिया गया कि आन्दोलन में शामिल छात्रों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जायेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए अभाविप के नगर प्रमुख प्रभात शंकर ने कहा कि आन्दोलन का मकसद यही था कि पढाई शुरु हो, उपायुक्त का आश्वासन मिला है, इसलिए भरोसा है कि सोमवार से पढाई शुरु हो जायेगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More