रवि कुमार झा,जमशेदपुर,,18 जुन
जमशेदपुर पुलिस एक ओर अपराध पर लगाम लगाने की दावा कर रही है वही दुसरी ओर अपराघी अपने कारनामे करने में सफल हो रहे है ।जमशेदपुर और इसके आस पास क्षेत्रो में इन दिनो चोरी .छिनतई वाली घटनाए आम हो गई है वही जिला पुलिस का दावा है कि जमशेदपुर में अपराधिक घटनाओ में काफी कमी आई है बुंधवार को दोपहर के एक बार फिर सिदगोङा के लिठ्टी चौक के पास एक अधेङ व्यक्ति के शव बरामद किया गया ।शव के बरामद होने से पुरे ईलाके सनसनी फैल गई है शव की पहचान नही हो पाई है ।
बताया जाता है कि बुधवार को दोपहर में सिदगोङा थाना क्षेत्र के लिठ्टी चौक के समीप एक अधेङ युवक की शव देखा गया इसकी जानकारी स्थानिय लोगो ने सिदगोङा पुलिस को दी ।शव को देखने से ऐसा प्रतित होता है कि इस अधेघ व्यक्ति की चाकु मार कर हत्या दो तीन दिन पुर्व ही कर दी गई होगी और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को यहाँ फेक दिया गया होगा फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी नही कह रही है।मृतक की पहचान अभी तक नही हो पाई है।
सिदगोङा थाना प्रभारी के मुताबिक मृतक की कही और हत्या कर शव को यहाँ फेक दिया गया है

