संतोष अग्रवाल,जमशेदपुर,17मई
जादूगोड़ा यूसिल कालोनी की रहने वाली रजनी रजक ने डीजीपी झारखंड एवं अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन लिखकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है ।
रजनी ने बताया की उसकी शादी जुगसलाई निवाशी बालेश्वर रजक के बेटे अनिल रजक से 2005 मे हुई थी और शादी के बाद से ही दहेज की मांग पर उसके ससुराल वालो द्वारा उसे मारा पीटा जाने लगा लेकिन समाज और अपने माता – पीटा की चिंता करते हुए वो बरदास्त करती रही लेकिन उनका लोभ कम नहीं हुआ और अत्याचार बढ़ता गया और मेरे पिताजी से कुछ न कुछ लेते रहे , मेरे पति ने मुझे पिताजी से मोटरसाइकिल दिलाने को कहा जब मैंने मोटरसाइकिल की मांग को पूरा नहीं किया तो मेरे ससुराल वालो ने धक्का मारते हुए मुझे घर से बाहर निकाल दिया और मेरे एक बेटे को भी अपने पास रख लिया है ।
रजनी ने बताया की उसने कोर्ट मे अपने ससुराल वालो पर केस दर्ज़ करवाया है जिसका जादूगोड़ा थाना कांड संख्या 55/13 – 6/09/2013 को दर्ज़ है । उसने कहा की उसे अभी तक न्याय नहीं मिल रहा है और दर दर भटकने को विवश है ससुराल वालो पर वारंट निकला हुआ है और उनका बेल भी घाटशिला से रिजेक्ट हो चुका है लेकिन केस के आईओ द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है और पूछने पर आईओ बोल रहे है की तुम्हारे ससुराल वालो ने हाई कोर्ट मे बेल फाइल किया है इसी कारण उनको गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है , इस संबंध मे रजनी ने 15 मई को मुसाबनी डीएसपी से भी शिकायत की है ।
रजनी ने भी न्याय के लिए हार नहीं मानी है और झारखंड राज्य के डीजीपी से लेकर अन्य आला अधिकारियों को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है उसने बताया की मे अंतिम समय तक न्याय के लिए लड़ती रहूँगी और आरोपियों पर कारवाई करवाकर रहूँगी ताकि किसी और बेटी पर मेरी तरह अत्याचार करने से पहले दहेज लोभी हज़ार बार सोचे ।
Comments are closed.