संंतोष अग्रवाल,जमशेदपुर,16 मई
आसनबनी मे शुक्रवार को चारो और बीजेपी , अर्जुन मुंडा , नरेंद्र मोदी और वि्द्घुत वरण महतो जिंदाबाद के नारे लगते रहे , जहां लोग बीजेपी की जीत से खासे खुश है वहीं हरियाणा से सांसद एवं जिंदल स्टील के मालिक नवीन जिंदाल के हार से ग्रामीण काफी खुश है ग्रामीण दिलीप सेन ने कहा की नवीन जिंदल की हार उनके कर्मो का फल है , ग्रामीणो ने कहा की जिंदल द्वारा आसनबनी के ग्रामीणो के साथ धोखाघड़ी की जा रही है और उनकी हार से यह साबित हो गया है की उन्होने अपने क्षेत्र मे जनता के हित मे काम नहीं किया है , मौके पर बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे जिनमे कमल लोचन भकत , किरण दास , मणिशंकर गिरि , गोपाल भकत , आपपु गोप , मंगल मुंडा , बापि मुंडा आदि ।
Comments are closed.