जमशेदपुर – अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास संघ द्वारा जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय को समर्थन देने का निर्णय लिया
जमशेदपुर।अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास संघ के अध्यक्ष रेखा मुखी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास संघ द्वारा जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। इसके पश्चात रेखा मुखी के नेतृत्व में जमशेदपुर पूर्वी के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर संघ के सदस्यों ने सरयू राय के पक्ष में वोट करने की अपील की। संघ के सदस्यों ने भालुबासा हरिजन बस्ती, टिनप्लेट हरिजन बस्ती, केबुल हरिज बस्ती बर्मामाइंस टियूब हरीजन बस्ती आदि क्षेत्रों का दौरा का दौरा कर समाज के लोगों से सरयू राय के पक्ष में वोट करने की अपील की। श्रीमती रेखा ने कहा कि समाज के सभी के सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा जन जन के नेता सरयू राय को विजय बनाना है। इस अवसर पर नितीन मुखी, नारायण मुखी, संतोष मुखी, सूरज मुखी, निक्कू, सुदर मुखी, सत्यनारायण मुखी, चंदन मुखी, रवि मुखी, रंजीत मुखी, नीरज मुखी, आनंद मुखी, संजु मुखी, सत्यम मुखी, जयराम मुखी, अभिषेक मुखी, मधु मुखी, त्रिनाथ मुखी, आरती मुखी, परि मुखी, सावनी मुखी, रजनी कालिंदी, सपना कालिंदी, रूपा कालिंदी, मिटा रजक, सुरोति देवी, बंदना मुखी, सुदरी कर्मकार, विमला लोहार, बिष्टु सोना, शीला पाल, अन्नु मुखी, लक्ष्मी मुखी, बुलू मुखी, बबीता मुखी, शांति मुखी, सोमनाथ संुडी, अनिता लोहार सुनीता बोदरा, शांति मुर्मू, सुरेन्द्र नारायण, देवास मुखी, चंचल मुखी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.